स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, मनोरंजन के दो अत्यंत चर्चित क्षेत्रों, क्रिकेट और सिनेमा को जोड़ने वाली पहल का नाम है और यह जनवरी में बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री को साथ में लेकर क्रिकेट का खेल खेलने को तैयार है। भारत में पहली बार पश्चिम बंगाल, बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री- तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के फिल्मी लोग एक साथ मिलकर टी-20 फार्मेट पर क्रिकेट खेलेंगे। इतने सारे स्टार एक्शन इंटरटेनर का ‘सहारा वन’ और ‘फिल्मी’ टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण होगा। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, मनोरंजन को एक नये दौर में ले जाने के उद्देश्य से भारत के सर्वाधिक पसंददीदा खेल क्रिकेट और फिल्म उद्योग का गठजोड़ प्रस्तुत करना चाहता है।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में छह टीमें-मुंबई हीरोज, चेन्नई रिनोज और कर्नाटक बुलडोजर्स, तेलुगु वॉरियर्स के साथ बतौर नयी टीम केरल स्ट्राइकर्स और बंगाल टाइगर्स होंगी। मुंबई हीरोज के कप्तान सुनील शेट्टी और उपकप्तान रितेश देशमुख होंगे। सुपरस्टार सलमान खान मुंबई हीरोज के आइकोनिक खिलाड़ी होंगे तो वहीं टीम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्रियां सोनाक्षी सिन्हा, कंगना रनावत और जैनिला डीसूजा होंगी। मुंबई हीरोज टीम में नये खिलाड़ियों के बतौर बॉबी देओल होंगे। अन्य खिलाड़ियों में आफताब शिवदसानी, सोनू सूद, आशीष चौधरी, शब्बीर अहलूवालिया, राजा भेरवानी, कबीर सदानंद, अपूर्व लाखिया, सनी सिंह, अंगद बेदी, वाण बडोला, शरद केलकर, तुषार जलोटा, वरूण रॉव, सचिन जोशी और सुहेल खान होंगे।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में इस सीजन 2 में नयी इंट्रीज केरल स्ट्राइकर्स और बंगाल टाइगर्स हैं। टीम बंगाल टाइगर्स के कप्तान, कलाकार जीत तथा जिस्सू उपकप्तान होंगे और बॉलीवुड हॉटीज रिया सेन एवं राइमा सेन टीम की ब्रांड एंबेसडर होंगी। टीम बंगाल टाइगर्स के अन्य खिलाड़ी हैं-इंद्रनील, जॉय, राजा तबून, सौगाता, बाबुल, विवेक, अमिताभ, इंद्रजीत, सुमन, सैंडी, श्रीजीत, कौशिक और शिलाजीत। दूसरी शामिल नयी टीम केरल स्ट्राइकर्स में सुपरस्टार मोहनलाल कप्तान और इंद्रजीत उपकप्तान होंगे। ब्रांड एंबेसडर लक्ष्मी रॉय और भावना होंगी। दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री की टीमों में भी मशहूर नाम होंगे। चर्चित एक्टर किचा सुदीप- कर्नाटक बुलडोजर्स, सुपरस्टार एक्टर वेंकटेश-तेलुगु वॉरियर्स और सुपरस्टार एक्टर विशाल-चेन्नई रिनोज के कप्तान होंगे।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का क्रिकेट और सिनेमा को एक साथ मिलाकर लाने का विचार है, जिससे दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर लुत्फ मिल सके। भारत में यह पहली बार होगा कि दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मी हस्तियां क्रिकेट में एक दूसरे से पहले स्थान के लिए भिड़ेंगी। इस होने वाले एक्शन पैक्ड मनोरंजन को देखने का मौका दर्शकों को कदापि चूकना नहीं चाहिए, जिसमें इतने सारे सुपरस्टार, एक स्थान पर एक समय पर मौजूद हों।