स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। फरवरी से मई 2012 के दौरान आयोजित होने वाले 4 क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में ओलंपिक 2012 के लिए 4 से 5 पहलवानों के क्वालीफाई करने की आशा है। यह जानकारी ओलंपिक 2012 की तैयारी संबंधी पहली समीक्षा बैठक में भारतीय कुश्ती परिसंघ के महासचिव राज सिंह ने दी। यह बैठक केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अजय माकन ने मंगलवार को बुलाई थी। अजय माकन ने खिलाड़ियों और साथ जाने वाले अन्य कर्मचारियों की वीजा प्रक्रिया में डब्ल्यूएफआई के समक्ष पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की।
खेल मंत्री ने अपने मंत्रालय के कर्मचारियों से कहा कि इस उददेश्य की पूर्ति के लिए भविष्य में वीजा प्रक्रिया को जल्दी से पूरा करने के लिए होने वाली क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं की सूची तैयार करें, अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय खेल परिसंघों के साथ नियोजित समीक्षा बैठकों का उद्देश्य ओलंपिक 2012 के सिलसिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के मुख्य खिलाडियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्थिति जानना और यदि कोई वित्तीय अथवा प्रशासनिक समस्या हो उसकी पहचान करना है।
डब्ल्यूएफआई के साथ समीक्षा बैठक की अन्य मुख्य बातें निम्न हैं- राष्ट्रीय कोचिंग शिविर, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता और निष्पादन ब्यौरा, अब तक आयोजित क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं और क्वालिफाइड खिलाड़ी, आयोजित किये जाने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट, 2012 ओलंपिक के लिए क्वालिफाइड खिलाडि़यों और उनके प्रशिक्षण भागीदारों के लिए कार्यक्रम।
उल्लेखनीय है कि सन् 2008 में बीजिंग में आयोजित पिछली ओलंपिक खेलों में भारत के तीन पहलवानों-योगेश्वर दत्त ( 60 किलो ग्राम), सुशील कुमार (66 किलो ग्राम) और राजीव तोमर (120 किलो ग्राम) ने भाग लिया। सुशील कुमार ने 4 वर्ष पूर्व बीजिंग में 66 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था। योगेश्वर दत्त ने 60 किलो ग्राम वर्ग में भाग लिया और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे, जबकि राजीव तोमर ने 120 किलो ग्राम वर्ग में भाग लिया और वे पहले दौर में हार गये।