स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर के युवकों का समूह प्रधानमंत्री से मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर के प्रसार के लिए दिल्‍ली में पूर्वोत्तर सांस्‍कृतिक केंद्र की स्‍थापना की गई। पूर्वोत्तर राज्‍यों के युवकों के एक समूह ने 10 दिसंबर 2009 को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। सांस्‍कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र की स्‍थापना मई 1979 को की गई। सीसीआरटी संस्‍कृति मंत्रालय के तत्‍वावधान में स्‍वायत्त संगठन के रूप में काम कर रहा है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य देश भर के अध्‍यापकों, शिक्षा प्रशासकों के लिए विभिन्‍न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर छात्रों के बीच संस्‍कृति के महत्‍व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। सीसीआरटी नई दिल्‍ली और पूर्वोत्तर क्षेत्र शिलांग के बीच 2 दिसंबर 2011 को एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये गए, जिसके अंतर्गत सीसीआरटी के सेक्‍टर-7, द्वारका नई दिल्‍ली, स्थित मुख्‍यालय परिसर में पूर्वोत्तर सांस्‍कृतिक केंद्र स्‍थापित किया गया है। सहमति पत्र के अनुसार सीसीआरटी ने अपने परिसर में इस केंद्र के लिए जगह और अन्‍य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की हैं। केंद्र सीसीआरटी के महानिदेशक के प्रबंधन और नियंत्रण में काम करेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]