स्वतंत्र आवाज़
word map

हॉलमार्किंग जल्दी ही अनिवार्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग योजना को बढ़ावा दे रहा है। सोने के आभूषणों के लिए इसे अनिवार्य बनाए जाने का प्रयास जारी हैं। सोने के आभूषणों के हॉलमार्किंग के लिए बीआईएस ने 31 दिसंबर 2011 तक 9,005 लाइसेंस जारी किए। चांदी के आभूषणों के लिए भी 528 लाइसेंस जारी किए गए।
छोटे स्वर्णकारों को सेवा प्रदान करने के लिए बीआईएस ने देश भर में 170 हॉलमार्किंग केंद्रों की पहचान की है। बीआईएस विभिन्न क्षेत्रों में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा हॉलमार्किंग के बारे में जागरुकता सप्ताह का भी आयोजन करता है। दिसंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में उत्तर क्षेत्र में ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और नुक्कड नाटकों के जरिए हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा हॉलमार्किंग के बारे में कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए पानीपत, कानपुर, लखनऊ, अमृतसर, जालंधर और बारोग (हिमाचल प्रदेश) में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]