स्वतंत्र आवाज़
word map

सिवनी में सम्मानित हुये वॉलीबाल खिलाड़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सिवनी में वॉलीबाल खिलाड़ी/volleyball players in sivni

सिवनी। क्रिकेट, हॉकी और फुटबाल जैसे कुछ ही खेल हमारी नजरों में रहते हैं, वॉलीबाल जैसे खेल उपेक्षित हैं, योग्य प्रशिक्षक वॉलीबाल जैसे खेलों की ओर ध्यान देकर जिले की प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास कर रहे हैं, यह प्रशंसा की बात है। यह बात महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश दिवाकर ने कही, जो गणतंत्र दिवस पर तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में वॉलीबाल खेल को प्रोत्साहित करने के लिये वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र टांक ने उल्लेखनीय प्रयास किये हैं, इसके अलावा प्रतिभावान खिलाड़ी को प्रशिक्षण देकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित असलम खान ने खुशी जाहिर की कि वॉलीबाल संघ के प्रयासों से जिले के अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं, इसके लिये उन्होंने प्रशिक्षकों को विशेष रूप से बधाई भी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एनडी जाटव ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र टांक ने बताया कि वॉलीबाल संघ के पुर्नगठन के बाद जिले की प्रतिभावान खिलाड़ियों को तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वॉलीबाल संघ और सद्भावना ब्रदर्स क्लब के प्रशिक्षक अब्दुल सलीम खान, बराती लाल उईके, सरफराज खान, अब्दुल राजिक कुरैशी, अजीर्जुरहमान, आबिद खान, इरफान खान प्रशिक्षण एवं मार्ग दर्शन देते हैं, इसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश राज्य एमेच्योर वॉलीबाल संघ ने वर्ष 2010-11 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में जिले की टीम ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और वर्ष 2011-12 में जिले की टीम प्रदेश में उपविजेता रही थी।
इसी मैदान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के  मिनी एवं जूनियर और सीनियर वर्ग में जबलपुर संभाग से खेलते हुये प्रदेश को वॉलीबाल चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह भी उल्लेखनीय है कि 25 वर्ष से जिले में कोई भी महिला वॉलीबाल टीम नही थी, किंतु वॉलीबाल संघ और सद्भावना ब्रदर्स क्लब के प्रयासों से जिले में महिला वॉलीबाल टीम तैयार की गयी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल जिले की खिलाड़ी कुमारी रानी सदाफल, कुमारी डाली टांक, शिवानी पराते, यश कुमार टांक, कुमारी विनीता मिश्रा, लोमेश कुमार टांक, कुमारी प्रशंसा बघेल, दु्रप्ती चंद्रवंशी, अर्जुन चंद्रवंशी एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला वॉलीबाल संघ की ओर से शामिल कुमारी प्रज्ञा साहू, विपिन रघुवंशी, अल्पना पटेल, श्रृद्धा बोरदिया, जया विश्वकर्मा, अनुपम चौहान, शिवानी पराते, पंकज बर्मन, मुकेश चंद्रवंशी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अतिथि ने सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम में खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी मकसूदा मिर्जा, जिला हॉकी संघ के धन्ना लाल गौर, खेल प्रेमी तेजवली सिंह, जिला शालेय खेल अधिकारी प्रदीप वर्मा, वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, अब्दुल हमीद कुरैशी, अल्तार्फुरहमान, एमपी तिवारी, टीके यादव, अब्दुल वाहिद खान, आरके मिश्रा, अब्दुल सलीम, केएल राजपूत, अब्दुल अय्यूम कुरैशी, मुज्जफर खान, मनोज मर्दन त्रिवेदी, खेल समन्वयक एवं संगठक प्रोफेसर डीपी नामदेव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]