स्वतंत्र आवाज़
word map

बिस्मिल्‍लाह खां युवा पुरस्‍कार प्रदान किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2010/ustad bismillah khan yuva puraskar 2010

नई दिल्ली। वर्ष 2010 के लिए संगीत नाटक अकादमी के उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खान युवा पुरस्‍कार प्रदान किये गये। ये पुरस्‍कार बुधवार को यहां एक विशेष समारोह में संगीत नाटक अकादमी की अध्‍यक्ष लीला सैमसन ने प्रदान किये। पुरस्‍कारों के लिए अकादमी की आम सभा ने देश भर से 33 युवा कलाकारों का चयन किया था, जिन्‍होंने अपने क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां प्राप्त की हैं। पुरस्‍कार समारोह के बाद 7 से 13 मार्च 2012 तक राजधानी के कमानी ऑडिटोरियम, मेघदूत थिएटर कॉम्‍प्‍लेक्‍स, रवीन्‍द्र भवन में संगीत, नृत्‍य और नाटक उत्‍सव मनाया जाएगा, जिनमें कुछ पुरस्‍कृत कलाकार भी हिस्‍सा लेंगे।
संगीत में आठ कलाकारों को पुरस्‍कृत किया गया है, जिनमें मंजूषा संदीप पाटिल और कौशिकी देसीकन को हिंदुस्‍तानी गायन; सुयोग कुंडालकर (हारमोनियम) आशुतोष उपाध्‍याय (पखावज)-हिंदुस्‍तानी वाद्य संगीत; सविता नरसिम्‍हन (कर्नाटक गायन); एम्‍बर कन्‍नन (वॉयलिन) और जी गुरु प्रसन्‍ना (कंजिरा)-कर्नाटक वाद्य संगीत; अलंकार सिंह को गुरूबानी कीर्तन के लिए पुरस्‍कृत किया गया है।
नृत्‍य के लिए आठ कलाकारों को पुरस्‍कृत किया गया है। इनमें प्रवीण कुमार (भरतनाट्यम), पल्‍लबी डे (कथक),एम अमलजीत (कथकली), येलेस्‍वरूपू श्रीनिवासलू (कुचिपुड़ी), आरूषि मुदगल (ओडिसी), नरेन बरूआ (सत्‍तरीया), मधु नटराज (सर्जनात्‍मक एवं प्रायोगिक नृत्‍य) और योगेश गनगानी (नृत्य के लिए संगीत और कथक के लिए तबला वादन) शामिल हैं।
नाटक के लिए आठ कलाकारों को पुरस्‍कार प्रदान किये गये हैं। इनमें मीता मिश्रा और एस थनिनलिमा चानू को निर्देशन; अनिता शब्‍दीश, दानिश इकबाल, दक्षिणा शर्मा और पाकीजा बेगम को अभिनय के लिए; राजेश के वी को प्रकाश व्‍यवस्‍था; श्रीकांत नटराजन को प्रमुख पारंपरिक नाटक-तमिलनाडु का भागवत मेला के लिए पुरस्‍कृत किया गया है।
अन्‍य पांरपरिक, लोक, जनजातीय नृत्‍य, संगीत, नाटक तथा कठपुतली प्रदर्शन के क्षेत्र में यू नटराजन (लोक नृत्‍य-तमिलनाडु), आरती काले नागरकर (लावणी-महाराष्‍ट्र), अहोंगशांगबम प्रिया रानी देवी (लोक संगीत-मणिपुर), फकीरा खान (लोक संगीत-राजस्‍थान), मंजूरुल हक (सू‍फियाना कलाम-जम्‍मू व कश्‍मीर), काजूराम सलाम (जनजाति नृत्‍य-छत्‍तीसगढ़), महमूद फारूकी और मुर्तजा दानिश हुसैनी (दास्‍तानगोई-उत्‍तर प्रदेश) तथा हनुमंतु राव (तोलू बोम्‍मालत्‍ता नामक कठपुतली प्रदर्शन-आंध्र प्रदेश) को पुरस्‍कार के लिए चुना गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]