स्वतंत्र आवाज़
word map

भुवनेश्‍वर हवाई अड्डे के उच्चीकरण पर विचार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने कहा है कि भुवनेश्‍वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे को अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में उन्‍नत करने के ओडिशा सरकार के प्रस्‍ताव पर मंत्रिमंडल की अनुमति दिलाने पर उनका मंत्रालय विचार करेगा। चौधरी अजित सिंह ने मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के साथ भेंट के दौरान यह बात कही। चौधरी अजित सिंह ने भुवनेश्‍वर हवाई अड्डे को उन्‍नत करने के प्रस्‍ताव पर विचार करने एवं उसे मंत्रिमंडल की अनुमति दिलाने पर सहमति जताई, क्‍योंकि राज्‍य में बौद्ध स्‍थलों एवं स्‍मारकों के साथ ही पर्यटन की विपुल संभावनाएं हैं। ओडिशा में प्रचुर जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधनों, खान आदि हैं, जो भुवनेश्‍वर हवाई अड्डे को अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में उन्‍नत करने के दांवे को मजबूत बनाते हैं। बीजू पटनायक हवाई अड्डे के नए घरेलू टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य अगस्‍त 2012 तक पूरा होने की संभावना है और यह भवन मौजूदा पाँच सौ यात्रियों की बजाय आठ सौ यात्रियों को विमान यात्रा संबं‍धी सेवा उपलब्‍ध कराएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]