स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे की कमाई में 10.17 प्रतिशत वृद्धि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। पहली अप्रैल 2011 से लेकर 29 फरवरी 2012 के दौरान भारतीय रेल की कुल कमाई लगभग 92985.50 करोड़ रूपये थी, जबकि विगत वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह धनराशि 84402.34 करोड़ रूपये थी। यह 19.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पहली अप्रैल 2010 से लेकर 28 फरवरी 2011 के दौरान माल ढुलाई से कुल कमाई 56394.23 करोड़ रूपये थी, जो 10.24 प्रतिशत बढ़कर पहली अप्रैल 2011 से लेकर 29 फरवरी 2012 के दौरान 62171.49 करोड़ रूपये हो गई।
वित्त वर्ष 2011-12 के पहले 11 माहों के दौरान यात्री किराये से कुल 25858.14 करोड़ रूपये अर्जित किए गए, जबकि विगत वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह धनराशि 23600.35 करोड़ रूपये थी। यह 9.5 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। अप्रैल 2011 से फरवरी 2012 के दौरान अन्‍य कोचों से 2580.32 करोड़ रूपये अर्जित किए गए, जबकि विगत वर्ष की समान अवधि में 2294.71 करोड़ रूपये अर्जित किए गए थे। यह 12.45 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।
अप्रैल 2011 से लेकर फरवरी 2012 के दौरान कुल 7586.82 मिलियन या‍त्री बुक किए गए, जबकि विगत वर्ष की इसी अवधि के दौरान 7210.94 मिलियन यात्री बुक किए गए थे। यह 5.21 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। उपनगरीय और गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में अप्रैल 2011 से लेकर फरवरी 2012 के दौरान क्रमश: 4007.72 मिलियन और 3579.10 मिलियन यात्री बुक किए गए थे, ज‍बकि विगत वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्‍या क्रमश: 3864.61 मिलियन और 2996.96 मिलियन थी। यह क्रमश: 3.70 प्रतिशत और 6.96 प्रतिशत वृद्धि दर्शाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]