स्वतंत्र आवाज़
word map

नई रेलगाडि़यां एवं अन्‍य रेल सेवाएं शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने 26 नई रेलगाडि़यां चलाने, 6 वर्तमान रेलगाडि़यों का विस्‍तार करने, दो वर्तमान रेलगाडि़यों की बारम्‍बारता बढ़ाने और 5 नई उपनगरीय रेलगाडि़यां शुरू करने की घोषणा की। इन नई सेवाओं में से अधिकांश की घोषणा रेल बजट 2011-12 में की गई थी। रेल बजट 2011-12 में घोषणा की गई रेलगाडि़यों को वित्‍तीय वर्ष के अंत तक अर्थात 31 मार्च, 2012 तक चलाया जाना है। इस घोषणा से रेल बजट 2011-12 में शुरू की जाने वाली प्रस्‍तावित 132 नई रेलगाडि़यों में से 115 रेलगाडि़यां शुरू हो जायेंगी, और बजट में प्रस्‍तावित की गई 22 रेलगाडि़यों में से 19 की बारम्‍बारता बढ़ जायेंगी, इसके साथ ही बजट में प्रस्‍तावित सभी रेलगाडि़यों का विस्‍तार भी लागू हो जायेगा।
रेल बजट 2011 में प्रस्‍तावित अन्‍य बकाया सेवाओं को भी निर्धारित तिथि 31 मार्च, 2012 तक शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को की गई घोषणा में तीन दुरांतों, एक शताब्‍दी, एक पूर्ण वातानुकूलित एक्‍सप्रेस, तीन राजयरानी एक्‍सप्रेस, नौ मेल और एकसप्रेस सेवाएं, तीन एमईएमयू सेवाएं, तीन डीइएमयू, पांच इएमयू सेवाएं शामिल है। संबंधित आंचलिक रेलवे/ मंडलीय रेलवे द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार नई रेलों को औपचारिक रूप से झंडी दिखाने के लिए स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों को अगले 7-10 दिनों में आमंत्रित किया जायेगा। वर्तमान रेलगाडि़यों का विस्‍तार और बारम्‍बारता में वृद्धि परिचालन में सुविधा के अनुसार तुरंत प्रभाव से लागू हो जायेगी। नई रेलगाडि़यों, वर्तमान सेवाओं के विस्‍तार आदि की सूची यह है-

क्रम संख्या

रेल नंबर एवं नाम

1

12297/12298 पूणे-अहमदाबाद एसी दुरोंतों (सप्‍ताह में तीन बार)

2

22209/22210 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्‍ली एसी दुरोंतों ( सप्‍ताह में दो बार)

3

19405/19406 अहमदाबाद-यशवंतपुर एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

4

12567/12568 सहरसा-पटना राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)

5

22101/22102 मनमाड़-मुंबई राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)

6

19261/19262 पोरबंदर-कोचुवेली एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

7

22901/22902 उदयपुर-बांद्रा (टी) एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में तीन बार)

8

18511/18512 विशाखापट्नम-कोरापुट इंटरसिटी एक्‍सप्रेस

9

57477/57478 तिरूपति-गुंतकल पैसेंजर (दैनिक)

10

58301/58302 कोरापुट-संबलपुर पैसेंजर (दैनिक)

11

59425/59426 भुज-पालनपुर पैसेंजर (दैनिक)

12

66302/66303 एर्नाकुलम-कोलम एमईएमयू (सप्ताह में 6 दिन)

13

77683/77684 जालना-नागरसोल डीईएमयू (सप्‍ताह में 6 दिन)

14

77686/77685 & 77688/77687 कांचिगुड़ा-निजामाबाद डीईएमयू (सप्‍ताह में 6 दिन)

15

77681/77682 & 77679/77680 फलकनुमा-मेडचल डीईएमयू (सप्‍ताह में 6 दिन)

16

19027/19028 बांद्रा (टी)-जम्‍मूतवी-विवेक एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

17

12293/12294 इलाहाबाद-मुंबई एसी दुरांतों (सप्‍ताह में दो बार)

18

22454/22453 मेरठ- लखनऊ राज्‍य रानी एक्‍सप्रेस (दैनिक)

19

13423/13424 भागलपुर- अजमेर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

20

12371/12372 कोलकाता-जैसलमेर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

21

22451/22452 मुबंई-चण्‍डीगढ़ एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

22

19407/19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

23

15033/15034 हरिद्वार-रामनगर एक्‍सप्रेस (सप्ताह में 3 बार)

24

66019/66020 स्‍लेम-काटपाडी एमईएनयू (सप्‍ताह में 6 दिन) (रेल बजट 2010-11)

25

66300/66301 एर्नाकुलम-कोलम एमईएमयू (सप्‍ताह में 6 दिन) (रेल बजट 2010-11

26

आनंद विहार-काठगोदाम शताब्‍दी एक्‍सप्रेस शुरू की गई (सप्‍ताह में 4 दिन)

विस्‍तार:- 59803/59802 नागदा-कोटा पैसेंजर रेल का रतलाम तक विस्‍तार, 19603/19604 सुल्‍तानपुर-अजमेर एक्‍सप्रेस रेल का अहमदाबाद तक विस्‍तार, 12965/12966 उदयपुर-ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस रेल का खजुराहो तक विस्‍तार, 55007/55008 हाजीपुर-थावे पैसेंजर रेल का कप्‍तान गंज तक विस्‍तार,12891/12892 भुवनेश्‍वर-बारीपाड़ा एक्‍सप्रेस रेल बांगरीपोसी तक विस्‍तार किया गया है। बारम्‍बारता में बढ़ोतरी 59025/59026 सूरत-अमरावती फास्‍ट पैसेंजर रेल सप्‍ताह में दो से बढ़ाकर तीन दिन की गई है, 15279/15280 सहरसा-आदर्श नगर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में एक से बढ़ाकर दो दिन की गई है। इसी प्रकार उपनगरीय अवाडी-चैन्‍नई बीच, चैन्‍नई बीच-गुमीडिपुंडी, गुमीडिपुंडी-चैन्‍नई बीच, चैन्‍नई सेंटर-तिरूवल्‍लूर, तिरूवल्‍लूर-चैन्‍नई सेंटर का विस्तार शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]