स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में कांग्रेस का नेता कौन?

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कांग्रेस नेता/congress leader

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्या ने उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह के साथ शुक्रवार दोपहर में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा के समक्ष तीनों निर्दलीय विधायकों और एक यूकेडी(पी) के विधायक का समर्थन प्राप्त होने का प्रमाण देकर सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करते हुए, 36 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी। 
उन्होंने अपने साथ आए लालकुंआ विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित निर्दलीय विधायक हरीश दुर्गापाल, टिहरी से निर्वाचित निर्दलीय विधायक दिनेश धनै, देवप्रयास से निर्वाचित निर्दलीय विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी सहित उत्तराखंड क्रांति दल के यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र निर्वाचित विधायक प्रीतम सिंह पंवार की राज्यपाल से मुलाकात कराकर कांग्रेस का दावा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता के नाम का चयन होने के बाद ही सरकार गठन की संवैधानिक प्रकिया गतिमान हो सकेगी। यशपाल आर्या के साथ तीसरे विधान सभा चुनाव में निर्वाचित अधिकांश कांग्रेसी विधायक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]