स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड की इंदुलेखा अरविंद को सीमा नाजरेथ पत्रकारिता उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया। अंबिका सोनी ने कहा कि सीमा नाजरेथ पुरस्कार ने पेशेवर, कौशल और पत्रकारिता के प्रति लगन के आधार पर सच्ची मेधा को एक आदर्श मंच प्रदान किया है। इस पुरस्कार के विजेता के चयन का मापदंड लेखन की गुणवत्ता, सूचना संग्रहण विश्लेषण और प्रकाशित सामग्री का समाज पर प्रभाव है। उन्होंने कहा कि सूचना मंत्रालय देश में मीडिया प्रशिक्षण संस्थानों की तेजी से बढ़ती संख्या की समीक्षा के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर एक समिति गठित कर रहा है। इस समिति में इस मुद्दे से जुड़े प्रमुख हितधारक शामिल होंगे। सरकार ने पत्रकारिता में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए एजल, अमरावती, केरल और जम्मू में आईआईएमसी के चार केंद्र स्थापित करने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस साल के अंत तक संसद से एक ऐसा कानून बन सकता है, जिससे आईआईएमसी एक विशिष्ट संस्थान बन जाएगा।