स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रीय पशुधन नीति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। कृषि और खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय में राज्‍य मंत्री डॉ चरण दास महंत ने लोक सभा में बताया है कि प्रस्‍तावित राष्‍ट्रीय पशुधन नीति का उद्देश्‍य विभिन्‍न राज्‍य विशिष्‍ट कार्यक्रमों की कार्यान्वित करने के लिए राज्‍यों को समान दिशा-निर्देश उपलब्‍ध कराना है, ताकि सतत पशुधन क्षेत्र प्राप्‍त किया जा सके, जो कि एक स्‍वच्‍छ पर्यावरण को सुनिश्चित करते हुए किसानों की आशावादी खाद्य सुरक्षा, खाद्य अनिश्चितता, जीवन-निर्वाह सुरक्षा और उन्‍नत सामाजिक आर्थिक स्‍तर प्रदान करेगा। उन्‍होंने बताया कि विभाग नियमित रूप से मुख्‍य पशुधन उत्‍पादों की पशुधन संगणना और एकीकृत नमूना सर्वेक्षण करता है। अठारहवीं संगठना आंकड़े अधिसूचित कर दिए गए हैं, जो पशुपालन, डेयरी और मत्‍स्‍य पालन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं। उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रीय पशुधन नीति का मसौदा सभी राज्‍यों, संघ शासित प्रदेशों की टिप्‍पणियां, सहमति के लिए परिचालित कर दी गईं थीं और विभिन्‍न राज्‍यों की टिप्‍पणियां प्राप्‍त हो गई हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]