स्वतंत्र आवाज़
word map

सहारा लाइफ का बच्चों के लिए लाइफ इंश्योरेंस प्लान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भारत की पहली पूर्णतः भारतीय स्वामित्व वाली सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने पारंपरिक प्लान, ‘सहारा वात्सल्य जीवन बीमा’, लांच किया है जो कि पॉलिसी होल्डर के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लक्षित किया गया है। यह नया प्लान उन अभिभावकों के बच्चों के फायदे के लिए एक रेगुलर प्रीमियम प्लान है जिनकी आयु 20 से 50 वर्ष तक की है और जिनके बच्चे 0-12 वर्ष के आयु वर्ग के अंतर्गत आते हैं।
पॉलिसी के अनुसार जब बच्चा (नॉमिनी) 19 वर्ष का हो जायेगा तो पॉलिसी होल्डर को अंतिम 4 पॉलिसी वर्षों के दौरान हर वर्ष की समाप्ति पर बीमित राशि का 20 प्रतिशत, 25 प्रतिशत 25 प्रतिशत, और 30 प्रतिशत की 4 वार्षिक किश्त शैक्षणिक लाभ के रूप में मिलेगा। जब बच्चा 22 वर्ष की आयु का होगा तब पॉलिसी परिपक्व होगी और तभी अंतिम किश्त के साथ समस्त निहित बोनस का भुगतान कर दिया जायेगा। यदि दुर्भाग्यवश अभिभावक (बीमित व्यक्ति) की मृत्यु हो जाती है, तो तत्काल ही नॉमिनी को बीमित राशि के साथ ही निहित बोनस का भुगतान कर दिया जायेगा। पॉलिसी के अंतर्गत भविष्य के प्रीमियम भी नॉमिनी को नहीं देने होंगे। इसके बजाए बीमित व्यक्ति के निधन के बाद के पॉलिसी वर्ष से बीमित राशि की 10 प्रतिशत वार्षिक किश्त प्रत्येक वर्ष नॉमिनी के लिए नामित व्यक्ति को मिलती रहेगी, जब तक कि बच्चा 18 वर्ष का नहीं हो जाता। इसके साथ ही अंतिम 4 पॉलिसी वर्षों के दौरान हर वर्ष की समाप्ति पर बीमित राशि का 20 प्रतिशत, 25 प्रतिशत 25 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की 4 वार्षिक किश्त शैक्षणिक लाभ के रूप में मिलेगा।
दुर्घटना लाभ एवं स्थायी असक्षमता लाभ का राइडर भी इस प्लान के अंतर्गत उपलब्ध है। राइडर को थोड़े अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान से जोड़ा जा सकता है। पॉलिसी के अंतर्गत देय प्रीमियम पर इनकम टैक्स, 1961 के सेक्शन 80सी के अंतर्गत आयकर इनकम टैक्स छूट भी मिलेगी। सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आज प्रतिस्पर्धात्मक प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज पेश करती है, जिसमें यूनिट लिंक्ड प्लांस, पेंशन प्लांस, चिल्ड्रेन प्लांस, मनी बैक प्लांस, इनडोमेंट प्लांस, टर्म इंश्योरेंस प्लांस एवं ग्रुप इंश्योरेंस प्लांस शामिल हैं, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को उपभोक्ता सेवाएं और सहायता देती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]