स्वतंत्र आवाज़
word map

मोबाइल वेब सम्‍मेलन का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय भाषाओं में मोबाइल वेब इनिशिएटिव सम्‍मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मोबाइल वेब और मोबाइल वेब बेस्‍ट प्रैक्टिसिज में भारतीय भाषाओं की सुविधा प्रदान करने के विषय में चर्चा की गई। इस अवसर पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि चीन और अमरीका के बाद भारत तीसरा ऐसा सबसे बड़ा देश है जहां संचार में बहुत प्रगति हुई है। मंत्री ने कहा कि भारत में उपलब्‍ध बुनियादी ढांचे को मद्देनजर रखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। 4जी और एलटीई प्रौद्योगिकियों के आ जाने से इंटरनेट और वेब का मोबाइल के जरिए इस्‍तेमाल बढ़ गया है। यदि उपभोक्‍ताओं को उनकी भाषा में यह सुविधा प्राप्‍त हो जाएगी तो इंटरनेट और वेब का इस्‍तेमाल और बढ़ जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]