स्वतंत्र आवाज़
word map

बीईएमएल पर सरकार का स्‍पष्टीकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। पांच अगस्‍त, 2009 को गुलाम नबी आजाद का पत्र प्राप्‍त होने के एक दिन बाद ही रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सचिव (रक्षा उत्‍पादन) को उनके पत्र में दर्ज शिकायत के विभिन्‍न पहलुओं की जांच करने का आदेश दे दिया था। इस पत्र के जरिए गुलाम नबी आजाद ने बीईएमएल पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित डॉ डी हनुमनथप्‍पा की शिकायतों को अग्रसारित किया था। दस्‍तावेजों के अनुसार रक्षा मंत्रालय और बीईएमएल की सतर्कता शाखा मामले की जांच कर रही है और इस संदर्भ में सीबीआई और बीईएमएल के मुख्‍य सतर्कता अधिकारी के बीच पत्राचार भी हुआ था। इस बीच रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल से जुड़े एक अन्‍य मामले में 26 मार्च 2012 को अखबारों में रिपोर्ट प्रकाशित होने से बहुत पहले 21 फरवरी 2012 को ही सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]