स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संचार और सूचना तकनीकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने राज्य सभा में बताया कि शहरी इलाकों के टेलीफोन घनत्व 168 फीसदी की तुलना में अभी ग्रामीण इलाकों में टेलीफोन का घनत्व लगभग 38 फीसदी है। दूरसंचार क्षेत्र पर गठित कार्य समूह की रिपोर्ट के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में टेलीफोन सेवा का घनत्व बढ़ाने के लिए कुछ प्रस्ताव किये गये हैं।
वर्ष 2017 तक सभी गांवों में मोबाइल फोन सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और वहां टेलीफोन घनत्व कम से कम 60 फीसदी करना। नैशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क-एनओएफएन का कार्य संपन्न करना। ग्रामीण इलाकों में टेलीफोन सेवाओं के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मुश्किलें दूर करने के लिए नीतियों में जरूरी बदलाव की पहल करना। ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एसटीडी पीसीओ की तर्ज पर ब्रॉडबैंड बूथों का विकास करना। एम- बैंकिंग और ई-गवर्नेंस सुविधाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देना। इससे उम्मीद की जाती है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत देश के ग्रामीण इलाकों में विकास के कई अवसर उपलब्ध होंगे।