स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लंदन। ब्रिटेन के डर्बी शहर की पीयर-ट्री लायब्रेरी अक्सर जाने-माने शायरों कवियों और लेखकों के विभिन्न कार्यक्रमों से गुलजार रहती है। हाल ही में यहां एक शानदार मुशायरे का आयोजन हुआ, जिसमें लंदन के उर्दू शायरों अक़ील दानिश एवं बासित कानपुरी, हिन्दी और उर्दू की शायरा काउंसलर ज़कीया ज़ुबैरी, हिन्दी के शायर/कवि तेजेन्द्र शर्मा एवं नॉटिंघम की शायरा फ़रज़ाना ख़ान ने श्रोताओं को अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। मुशायरे के संयोजक अहसन ख़ान ने शायरों का स्वागत किया। उनका मानना है कि बेशक मुशायरा मूलतः उर्दू शायरी को लेकर है मगर शायरों में मौजूद हिन्दी के कवि तेजन्द्र शर्मा और श्रोताओं में मुसलमान, सिख, हिन्दू और ईसाई की मौजूदगी बताती है कि साहित्य का कोई मज़हब नहीं होता। भाषा किसी मज़हब से जुड़ी नहीं होती है।पीयर-ट्री लायब्रेरी की लाइब्रेरियन मारग्रेट जे ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि, 'हमारी लायब्रेरी के लिये यह गर्व का विषय है कि यहां एक बहुभाषीय मुशायरा आयोजित किया जा रहा है। मारग्रेट ने आगे कहा कि उन्हें उर्दू या हिन्दी भाषा समझ नहीं आती मगर यह सच है कि साहित्य भाषाओं की दीवारें तोड़ कर अपनी बात श्रोता को समझा देता है।' फ़रज़ाना ख़ान ने संचालक का पद संभालते हुए प्रत्येक शायर का श्रोताओं से परिचय कराया और एक-एक कर उन्हें अपनी रचना सुनाने का आमंत्रण दिया।वरिष्ठ शायर अक़ील दानिश ने पहले मां के सम्मान में अपनी एक ग़ज़ल पढ़ी-'बच्चे बद भी हों तो सीने से लगा लेती हैमां के अंदाज़ में अंदाज़-ए-ख़ुदा मिलता है।'फिर वे नॉस्टेलजिक हो कर अपने वतन को याद करते हुए कह उठे–बेवतन हम हैं मगर यादे वतन आती हैइस अंधेरे में भी सूरज की किरण आती है। बासित कानपुरी ने मधुर स्वर में तरन्नुम से रचनाएं पेश कीं। वे पहले तो शमां की लौ लगने और रात भर जलने की बात कहते रहे, फिर-मालूम नहीं शम्मां की लौ किससे लगी हैशब भर दिले सोज़ां की तरह वो भी जली है।और फिर दिल में शमा जला बैठे-उनके आने की आस में बासितदिल में शम्में जलाए बैठे हैं।तेजेन्द्र शर्मा ने बात को नया मोड़ देते हुए नॉस्टेलजिया से बाहर आने की बात की और श्रोताओं से कहा कि हम लोग ब्रिटेन में ख़ुद अपनी मर्ज़ी से आकर बसे हैं मगर इसे आजतक अपना मुल्क़ नहीं मान पाए। इसलिये ब्रिटेन हमें कहता है-जो तुम न मानों मुझे अपना, हक़ तुम्हारा हैयहां जो आ गया इक बार वो हमारा है।उनका अगला शेर रिश्तों और दोस्ती की गहरी पड़ताल करता दिखा- जग सोच रहा था कि है वो मेरा तलबगारमैं जानता हूं उसने ही बरबाद किया है। काउंसलर ज़कीया ज़ुबैरी ने अपनी दो नज़्मों का पाठ किया। पहली नज़्म में उन्होंने कांटेदार झाड़िंयों का बिम्ब इस्तेमाल करते हुए उनके ज़िन्दगी पर छा जाने की बात कही। तो वहीं दूसरी नज़्म में पाकिस्तान में हाल ही में आए सैलाब की तस्वीर खींच कर श्रोताओं की आंखों को नम कर दिया–वो ख़ूंख़ार कांटों भरी झाड़ियां सबमुंडेरों पे फैली दरख़्तों से लिपटींकि फूलों को ताक़त से अपनी कुचलतींहवाओं की लहरों में चीख़ें समोतीखड़ी हैं कतारें बनाए हुए अबन जाने क्यों चुपचाप ख़ामोश हैं सब।जब फ़रज़ाना ख़ान की बारी एक शायरा के तौर पर आई तो उन्होंने अपनी दो भावनात्मक नज़्मों का पाठ किया। दर्द की नीली रगों का बिम्ब एकदम नया और अनूठा था–दर्द की नीली रगें, यादों में जलने के सबबसारी चीख़ें रोक लेती हैं समझने के सबबदर्द की नीली रगें तो शोर करती हैं बहुतपैकर-ए-नाज़ुक में इस दिल के मचलने के सबब।कार्यक्रम के अंत में मारग्रेट जे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, और सम्पन्न हुई ग़ज़लों की ख़ुशबू और नज़मों की एक शाम।