स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 28 August 2019 01:26:45 PM
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का लोकार्पण किया और प्रथम बैच के प्रशिक्षु आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें ईमानदारी और निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रथम ध्येय है भयमुक्त वातावरण सृजित करना और प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करना, इस उद्देश्य पर चलते हुए पुलिस को वर्तमान परिवेश के अनुसार दक्ष करने हेतु ऐसे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालयों की आवश्यकता महसूस की गई एवं प्रदेश में 9 प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की गई है, जिनमें हजारों की संख्या में प्रशिक्षु आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों की उपयोगिता को देखते हुए सुल्तानपुर में प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है, शीघ्र ही ऐसे एक और प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण जनपद जालौन के उरई में होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस का व्यवहार पब्लिक फ्रेंडली होना चाहिए, कोई भी पीड़ित यदि पुलिस के पास आता है तो उसकी बात गम्भीरता से सुनें और ईमानदारी से उसकी समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से इसका बजट बढ़ाया गया है, ताकि पुलिस बैरक, पुलिस आवास, थाना चौकी आदि का सुदृढ़ीकरण हो सके। उन्होंने बताया कि 18 रेंज में फोरेंसिक लैब की स्थापना की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है, अपराध को समाप्त करने के लिए पुलिस को आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस किया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश पुलिस को दुनिया के आधुनिकतम पुलिस बल के रूपमें स्थापित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुल्तानपुर में विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने, अवैध शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाने, पर्व एवं त्यौहारों पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों ने जिला नगरीय विकास अभिकरण यानी डूडा के कार्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री को बताया गया कि भागीदारी किफायती आवास योजनांतर्गत नगरपरिषद सुल्तानपुर के लोहरामऊ मार्ग पर उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के 192 आवासों का निर्माणकार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने नगरीय अल्पविकसित एवं मलिनबस्ती विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 2 नगर निकायों नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर के 4 कार्य 59.88 लाख रुपये और नगर पंचायत कोइरीपुर के 4 कार्य 51.89 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने जानकारी दी कि भू-माफियाओं और अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध जनपद में कुल 41 शिकायतें पाई गईं, जिनका समाधान कर दिया गया है और लोकवाणी या जनसेवा केंद्रों से प्राप्त होने वाली राजस्व विभाग की सेवाओं तथा खतौनी की नकल, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र का समयांतर्गत निस्तारण किया जा रहा है एवं बाढ़, सूखा, ओलावृत्ति, अग्निकांड से प्रभावित व्यक्तियों को शत-प्रतिशत राहत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तहत 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 जिला चिकित्सालय जयसिंहपुर के शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, राजस्व वादों का निस्तारण, सम्पूर्ण समाधान दिवस, चकबंदी वादों का निस्तारण, आईजीआरएस, छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना के तहत पाइप योजनाएं, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना, नई सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों के गड्ढामुक्ति की स्थिति, नगरीय स्ट्रीटलाइट, अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबंधन, छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनीफार्म, जूता-मोजा एवं बैग का वितरण, गन्ना मूल्य भुगतान, रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांस्फार्मरों का प्रतिस्थापन, सौभाग्य योजना, पारदर्शी किसान सेवा योजना, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, फसल ऋण मोचन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार के कार्य, अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई, स्वच्छ शौचालय निर्माण की भौतिक प्रगति, खुले में शौचमुक्त घोषित ग्रामों की प्रगति, सामाजिक वनीकरण आदि बिंदुओं पर विमर्श हुआ। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में मौलश्री का पौधरोपण किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।