स्वतंत्र आवाज़
word map

एसजीपीजीआई में पत्रकारों के मुफ्त इलाज का स्वागत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 09 April 2013 09:34:06 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने राज्य सरकार के राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने के फैसले का हार्दिक स्वागत किया है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी और सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने राज्य मंत्रिपरिषद के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और उत्तर प्रदेश की पत्रकार बिरादरी की ओर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को परम आभार प्रकट किया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार भविष्य में भी पत्रकारों के कल्याण से जुड़े आवश्यक कदम उठाएगी।
हेमंत तिवारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुविधा का प्रबंध पूर्व से ही है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भी यह सहूलियत देने की मांग काफी समय से लंबित थी, जिसे अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार ने पूरा किया है। हेमंत तिवारी ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में धनाभाव के चलते, संजय गांधी पीजीआई में पूरा इलाज नहीं कराने के कारण कई पत्रकार साथियों को असमय ही हमारे बीच से विदा होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर पत्रकारों के हित में पहली बार उठाए गए इस कदम के लिए उनका आभार ज्ञापित करेगी।
हेमंत तिवारी ने कहा है कि अगले चरण में पूरे प्रदेश के पत्रकारों को यह सुविधा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लखनऊ में पत्रकारों के लिए नई आवासीय योजना के बारे में प्रदेश सरकार जल्द ही सकारात्मक कदम उठाएगी। हेमंत तिवारी और उनकी टीम काफी समय से पत्रकारों को इस सुविधा के लिए प्रयासरत थी, विधान भवन के तिलक हाल में बजट पर मुख्यमंत्री के संवाददाता सम्मेलन में भी हेमंत तिवारी ने मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए अनुरोध किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र निर्णय लेने की बात कही थी, सोमवार को उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]