स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 April 2013 08:22:48 AM
लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में साक्षरता एवं साक्षर भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश को पूरी तरह साक्षर बनाने में जो रूकावटें आ रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को योजना का शतप्रतिशत लाभ प्राप्त हो, इस हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करना आवश्यक है। जितिन प्रसाद ने साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक के बाद उनसे बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोबिंद चौधरी ने मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की, साथ ही साक्षरता व शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने पर भी वार्ता की गई।
जितिन प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम में पैसे की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता इस बात की है कि योजना में तेजी लाने हेतु लगन से काम किया जाए। उन्होंने साक्षरता की स्थिति, उत्तर प्रदेश में साक्षरता का शतप्रतिशत व प्रदेश की ग्रामीण एवं नगरीय साक्षरता वृद्धि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला ग्रामीण साक्षरता में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर निदेशक, साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा एवं सचिव, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीराम विशाल मिश्र ने योजनावार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यवृद अधिकारी, बैंक के अधिकारी व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।