स्वतंत्र आवाज़
word map

ओलंपियन सीता साहू को मिला सम्‍मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 16 April 2013 11:29:03 AM

sita sahu olympian

नई दिल्‍ली। विद्युत राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने नई दिल्‍ली में एक समारोह में ओलंपिक पदक विजेता सीता साहू को पाँच लाख रूपये का चैक देकर सम्‍मानित किया। सीता साहू ने 2011 में एथेंस में ग्रीष्‍मकालीन विशेष ओलंपिक खेलों में दो पदक जीते थे। सीता साहू को यह चैक एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से प्रदान किया गया। सीता साहू ने 200 मीटर और 1600 मीटर रिले रेस में कांस्‍य पदक जीते।
पंद्रह वर्ष की सीता साहू मध्‍यप्रदेश के रिवा ज़िले में गरीब परिवार की बेटी है। मध्‍य प्रदेश सरकार ने उसे एक लाख रुपये का पुरस्‍कार देने का वायदा किया था, लेकिन उसे अब तक यह पुरस्‍कार नहीं मिला है। सीता साहू अपने परिवार की मदद के लिए अपने अभिभावकों के साथ गोल गप्‍पे बेचती है। यह खबर न सिर्फ मध्‍य प्रदेश के लोगों, बल्कि सारे देश के लोगों के लिए दुःख:दायी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]