स्वतंत्र आवाज़
word map

रेल भवन में अंबेडकर का जन्‍मोत्‍सव मनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 April 2013 01:18:37 AM

pawan kumar bansal addressing at the 122nd birth anniversary celebrations of bharat ratna baba saheb dr. b.r. ambedkar

नई दिल्‍ली। रेलवे बोर्ड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कर्मचारी एसोसिएशन ने भारत रत्‍न बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर का 122वां जन्‍मोत्‍सव मनाने के लिए रेल भवन में एक कार्यक्रम आयोजिन किया। कार्यक्रम में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल मुख्‍य अतिथि थे। रेल राज्‍यमंत्री अधीर रंजन चौधरी, मुख्‍य संरक्षक, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन और संसद सदस्‍य केएल बैरवा, रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष विनय मित्‍तल तथा बोर्ड के अन्‍य सदस्‍य भी उपस्थित थे।
पवन कुमार बंसल ने कहा कि डॉक्‍टर अंबेडकर के विचार देश में क्रांति लाए और उन्‍होंने कमजोर लोगों के उत्‍थान की दिशा में कार्य किया, बंसल ने कहा कि अंबेडकर ने स्‍वयं भेदभाव का दर्द सहा और इस बुराई को दूर करने के लिए कठिन प्रयास किया। उन्‍होंने कहा कि एक राष्‍ट्र तभी प्रगति कर सकता है जब यह मनुष्‍य के बनाए हुए भेदभावों को समाप्‍त करता है। इस मौके पर रेल राज्‍य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी मनुष्‍य एक हैं और यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि समाज जाति और उपजाति में विभाजित है। चौधरी ने कहा कि कमजोर वर्ग के लोग अब सशक्‍त हो रहे हैं और उन्‍होंने अपनी मानसिक शक्ति और योग्‍यता को दिखाते हुए यह सिद्ध किया है कि हम किसी से कम नहीं हैं।
रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष विनय मित्‍तल ने कहा कि डॉक्‍टर बीआर अंबेडकर बहुआयामी योग्‍यताओं से परिपूर्ण थे। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के मुख्‍य संरक्षक और संसद सदस्‍य केएल बैरवा ने उम्‍मीद जताई कि रेलवे करीब 4 लाख की संख्‍या वाले अपने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों के हितों का ध्‍यान रखना जारी रखेगा। इस अवसर पर उपस्थित प्रत्‍येक व्‍यक्ति ने डॉक्‍टर बीआर अंबेडकर के चित्र पर माल्‍यार्पण करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]