स्वतंत्र आवाज़
word map

परमेश शिवमणि तटरक्षक बल के महानिदेशक बने

भारतीय तटवर्ती व समुद्री क्षेत्र में 35 वर्ष से अधिक का शानदार करियर

नौ संचालन और दिशा-निर्देशन के विशेषज्ञ सहित शीर्ष पदों पर रहे हैं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 15 October 2024 04:40:32 PM

parmesh sivamani became the dg of coast guard

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल के 26वें महानिदेशक परमेश शिवमणि ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। परमेश शिवमणि 35 वर्ष से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान तटवर्ती और समुद्री क्षेत्रमें विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। परमेश शिवमणि नौ संचालन एवं दिशा-निर्देशन के विशेषज्ञ हैं और उनकी समुद्री कमान में उन्नत समुद्री गश्ती जहाज 'समर' और 'विश्वस्त' सहित भारतीय तटरक्षक बल के सभी प्रमुख जहाज शामिल हैं। वे तटरक्षक क्षेत्र पूर्व, तटरक्षक क्षेत्र पश्चिम, तटरक्षक कमांडर पूर्वी समुद्र तट के शीर्ष पदों पर रहे हैं। वे नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के छात्र रहे हैं।
आईसीजी महानिदेशक परमेश शिवमणि को सितंबर 2022 में अपर महानिदेशक के पदपर पदोन्नत किया गया था और फिर उनकी नियुक्ति तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में की गई थी। उन्हें अगस्त 2024 में तटरक्षक महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, इस अवधि के दौरान तटरक्षक बल के कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन और अभ्यास संपन्न हुए, जिनमें करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों और सोने की जब्ती, गंभीर चक्रवाती तूफानों के दौरान नाविकों का बचाव, विदेशी तटरक्षकों केसाथ संयुक्त अभ्यास, अवैध शिकार विरोधी अभियान, चक्रवातों या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता और तटीय सुरक्षा अभ्यास शामिल हैं। परमेश शिवमणि को उत्कृष्ट सेवा केलिए 2014 में तटरक्षक पदक और 2019 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वे 2012 में डीजी कोस्ट गार्ड प्रशस्ति और 2009 में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्व प्रशस्ति से भी सम्मानित किए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]