स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी भूटान के सर्वोच्च सम्मानित नागरिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के नरेश का आभार व्यक्त किया

भूटान, भारत का सबसे करीबी मित्र और पड़ोसी-प्रधानमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 18 December 2021 01:43:45 PM

king of bhutan and pm narendra modi (file photo)

थिम्फू/ नई दिल्ली। भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गर्मजोशीभरे भाव केलिए भूटान के नरेश का आभार व्यक्त करते हुए भूटान के प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में उन्होंने कई ट्वीट्स किए। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहाकि धन्यवाद, ल्योंचेन @ पीएम भूटान! मैं इस गर्मजोशीभरे भाव से अत्‍यंत कृतज्ञ हूं और भूटान नरेश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि मुझे भूटान के अपने भाई-बहनों से अत्यधिक स्नेह प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है और मैं भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहाकि मैं भूटान के सतत विकास के अनूठे मॉडल और गहन आध्यात्मिक जीवनशैली की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहाकि भूटान नरेश ने भूटान को एक केबाद एक विशिष्ट पहचान दी है और पड़ोसी से मित्रता के उस विशेष जुड़ाव को भी काफी बढ़ाया है, जो हमारे राष्ट्र आपस में साझा करते हैं। उन्होंने कहाकि भारत, भूटान को अपने सबसे करीबी मित्र और पड़ोसी के रूपमें सदैव ही सराहेगा और हम हरसंभव तरीके से भूटान की विकास यात्रा में सहयोग देना जारी रखेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]