स्वतंत्र आवाज़
word map

लॉजिस्टिक्स हवाई डाक सेवा आरंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 June 2013 09:33:20 AM

now faster postal service to far off areas of india

नई दिल्‍ली। भारतीय डाक विभाग ने एयर इंडिया के सहयोग से निर्दिष्ट किए गए क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स हवाई डाक सेवा आरंभ की है। इसे 15 हवाई अड्डों के माध्यम से अंजाम दिया जाएगा। ये हवाई अड्डे अगरतला, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, बंगलौर, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, इंफाल, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ और त्रिवेंद्रम (तिरूवनंतपुरम) में हैं। इस हवाई डाक सेवा की मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार हैं-
प्रथम श्रेणी हवाई अड्डा: उपभोक्‍ता को डाक संबंधी खेप हवाई अड्डा परि‍सर में स्‍थि‍त लॉजिस्टिक्स पोस्‍ट एयर बुकिंग सेंटर, पालम टीएमओ, नई दि‍ल्‍ली-110037 में जमा करानी होगी और गंतव्‍य हवाई अड्डे से उपभोक्‍ता को इसकी सुपुर्दगी होगी। द्वि‍तीय श्रेणी: शहर से शहर में (अति‍रि‍क्‍त शुल्‍क की अदायगी पर) शहर से शहर के लि‍ए यह डाक भेजे जाने पर इसकी खेप की बुकिंग लॉजिस्टिक्स पोस्‍ट एयर बुकिंग सेंटर, आरएमएस भवन, दि‍ल्‍ली-110066 में कराई जा सकेगी और इसकी सुपुर्दगी गंतव्‍य शहर के लॉजिस्टिक्स पोस्‍ट डि‍लीवरी केंद्रों में की जाएगी। (प्रति‍ कि‍लोग्राम पर न्‍यूनतम अति‍रि‍क्‍त शुल्‍क 50 रूपये लगेगा)।
तृतीय श्रेणी: डोर टू डोर (अति‍रि‍क्‍त शुल्‍क के भुगतान पर)। डाक की खेप परि‍सर से ले जाकर या इसकी सुपुर्दगी परि‍सर तक, की जाएगी। (प्रति‍ खेप पर 2 रूपये प्रति‍कि‍लो की दर से न्यूनतम अति‍रि‍क्‍त शुल्‍क 100 रूपए)। आईएटीए के मानकों (छह हजार क्‍यूबि‍क सीएम=1 कि‍लोग्राम) के अनुरूप अनुयापी भार के हि‍साब से शुल्‍क लि‍ए जाएंगे। लॉजिस्टिक्स हवाई डाक सेवा के लि‍ए चार प्रकार की दरें होंगी। सामान्‍य दर-49 कि‍लोग्राम तक की खेप के लि‍ए, थोक दर (बीए)-50 कि‍लोग्राम से 99 कि‍लोग्राम, थोक दर (बीबी)-100 कि‍लोग्राम से 249 कि‍लोग्राम, थोक दर (बीसी)-250 कि‍लोग्राम और इससे अधि‍क।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]