स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 11 January 2014 09:27:05 PM
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर राज्य पुनर्वास परिषद के 'वतन को जानो' नाम से जम्मू और कश्मीर यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल यहां भारत के उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी से भेंट की। उपराष्ट्रपति ने बच्चों से बातचीत की और उनके लिए जीवन में अच्छी सफलता की कामना की।
परियोजना के तहत बच्चों ने देश के विभिन्न भागों का दौरा किया। सत्रह मार्ग रक्षण टीम के साथ अच्छी साख के साथ 15-24 वर्ष के आयु वर्ग के करीब 200 बच्चे 31 दिसंबर 2013 से चंडीगढ़, जयपुर, अजमेर, आगरा और दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। आतंकवादी घटनाओं में अनाथ हुए बच्चों को वरीयता देते हुए इसमें अन्य अनाथों और समाज के वंचित वर्गों को शामिल किया गया। परियोजना को इस सोच के साथ ग्रहण किया गया है कि इस आयु वर्ग के युवा अत्यधिक ग्रहणशील और प्रभावी होते हैं, अंत: यही समय है जब उनके सोच और व्यक्तित्व में स्नेह, देखभाल और स्व-विवेक से सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।