स्वतंत्र आवाज़
word map

इंडियन सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी

साड़ियों एवं ड्रेस मैटेरियल दर्शकों के आकर्षण

प्रदर्शनी में आने वालों ने खूब की खरीदारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 8 September 2014 06:57:18 PM

indian silk expo exhibition

लखनऊ। होटल क्लार्क अवध में ग्रामीण हस्तकला विकास समिति की इंडियन सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी का आज शाम समापन हो गया। प्रदर्शनी में आने वालों ने खूब खरीदारी की। इसमें देशभर के सिल्क उत्पाद शामिल थे। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने पांच सितंबर को प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था। प्रदर्शनी आठ सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुली रही। प्रदर्शनी में देशभर के कोने-कोने से विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की साड़ियां एवं ड्रेस मैटेरियल पेश किये गए, जो मन को लुभाने वाले तरह-तरह के डिजाइन, कलर-कांबिनेशन सहित साड़ियों का आकर्षक कलेक्शन प्रदर्शनी में उपलब्ध था। इसके साथ फैशन ज्वैलरी कलेक्शन भी प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी व सेल में देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिदां संग्रह तथा साड़ियों एवं ड्रेस मैटेरियल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
विशिष्ट संग्रह में तमिलनाडु से कोयंबटूर सिल्क, कांजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलूर सिल्क, क्रेप और जॉर्जेट साड़ी, बेंगलूर सिल्क, रॉ सिल्क मैटेरियल, आंध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रेस मैटेरियल उपाड़ा, गड़वाल, धर्मावरम, प्योर सिल्क जरी साड़ी, बिहार से टसर, कांथा, भागलपुर सिल्क ड्रेस मैटेरियल, पंजाबी फुलकारी वर्क सूट व ड्रेस मैटेरियल, ब्लॉक हैंडप्रिंट, खादी सिल्क एवं कॉटन ड्रेस मैटेरियल सम्मिलित किये गए थे। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क था, साथ ही बुनकरों ने विशेष छूट भी प्रस्तावित की थी, जिसने इस आयोजन को और भी आकर्षक बनाया। देशभर के 100 श्रेष्ठ बुनकरों ने नेशनल सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी में सिल्क एवं कॉटन साड़ियां, सूट्स, ब्लॉक प्रिंट्स, जॉर्जेट साड़ियां, डिजाइनर साड़ियां-सूट्स, प्रिंटेड साड़ियां, बनारसी सिल्क साड़ियों, पंजाबी फुलकारी वर्क के व्यापक संग्रह उत्पाद प्रदर्शित किए।
इंडियन सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से कोसा सिल्क, घिचा सिल्क साड़ी, मलबरी रॉ सिल्क, ब्लॉक प्रिंटेड सिल्क साड़ी, गुजराती से बांधनी, पटोला, कच्छ एंब्रोयडरी, गुजराती मिरर वर्क एवं डिजायनर कुर्ती, जम्मू व कश्मीर से तबी सिल्क साड़ी, पश्मिना शॅाल, चिनान सिल्क साड़ी, मध्यप्रदेश से चंदेरी, माहेश्वरी कॉटन एंड सिल्क साड़ी सूट, उड़ीसा से बोमकाई, संभलपुर, राजस्थान से बंधेज, बांधनी सिल्क साड़ी, जयपुर कुर्ती, ब्लॉक प्रिंट, सांगानेरी प्रिंटेड, कोटा डोरिया उत्तर प्रदेश से तंचोई बनारसी, जामदानी, जामावार, ब्रोकेट ड्रेस मैटेरियल, लखनवी चिकन, पश्चिम बंगाल से शांति निकेतन, कांथा साड़ी, डिजाइनर साड़ी, बालुचरी, नीमजरी साड़ी प्रिंटेड साड़ी, धाकई जामदानी एवं महाराष्ट्र की लोकप्रिय जरी पैटणी साड़ियां प्रस्तुत की गईं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]