स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 20 January 2013 08:25:25 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं संस्कृति राज्य मंत्री अरूण कुमारी कोरी ने प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय महिला सम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने 14 जनवरी को सम्प्रेक्षण गृह से दो संवासिनों के लापता होने को गंभीरता से लेते हुए दोषी कर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने सम्पेक्षण गृह के परिसर एवं आवासीय कक्षों आदि के अवलोकन के दौरान वहां गंदगी पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त की।
उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह की लड़कियों से बातचीत की और उनसे पूछा कि दो लड़कियां क्यों भागी हैं ? इस पर संवासियों ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। राज्य मंत्री ने अधीक्षिका से पूछा कि सम्प्रेक्षण गृह में प्रदेश सरकार सुविधायें देती है, फिर भी लड़कियों को ठीक से क्यों नहीं रखा जाता? सरकार सम्प्रेक्षण गृह चलाने के लिए पूरा सहयोग एवं धनराशि उपलब्ध कराती है, फिर भी यहां कमियां क्यों हैं ? अरुणा कोरी ने सम्प्रेक्षण गृह के स्टाफ की स्थिति, भोजन के मेन्यू आदि की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के निदेशक शिव श्याम मिश्र, विशेष सचिव महिला कल्याण मिश्री लाल पासवान, जिला प्रोवेशन अधिकारी, हरिकांत शर्मा, अधीक्षिका सावित्री कुकरेती आदि उपस्थित थे।