स्वतंत्र आवाज़
word map

होमगार्ड्स के लिए इग्नू के पाठ्यक्रम

होमगार्ड्स निदेशालय में शैक्षणिक जागरूकता शिविर

जवान इग्नू कार्यक्रमों का लाभ उठाएं-क्षेत्रीय निदेशक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 5 May 2016 07:42:42 AM

ignou courses for home guards

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ और होमगार्ड्स विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ ने होमगार्ड्स निदेशालय लखनऊ में इग्नू के कार्यक्रमों से संबंधित शैक्षणिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में होमगार्ड्स विभाग में कार्यरत लगभग 200 अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया। केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड्स निदेशालय लखनऊ के कमांडेंट संजीव कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अधिकारियों एवं जवानों के समक्ष दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे इग्नू के संचालित कार्यक्रमों में अपना नामांकन करवाकर और इन कार्यक्रमों का लाभ उठाएं।
डॉ मनोरमा सिंह क्षेत्रीय निदेशक इग्नू ने होमगार्ड जवानों को इग्नू और उसके पाठ्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इग्नू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसका गठन 1985 में संसद के एक अधिनियम के तहत हुआ था, तब से लेकर आज तक इग्नू शिक्षार्थियों के द्वार तक गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने इग्नू की विद्यार्थी सहायता सेवाओं की चर्चा की और साथ ही यह भी बताया कि यदि होमगार्ड्स विभाग के अधिकारी एवं जवान इग्नू के कार्यक्रमों में अपना नामांकन करवाते हैं तो उन्हें इग्नू मोबाइल अध्ययन केंद्र के माध्यम से परामर्श कक्षाएं उनके कार्यक्षेत्र में उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। उन्होंने उन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी, जिनका इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व्यक्ति लाभ उठा सकता है।
डॉ मनोरमा सिंह ने इग्नू के पाठ्यक्रम मानवाधिकार में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि मानवाधिकार में प्रमाणपत्र कार्यक्रम 2 पाठ्यक्रमों में विभाजित 16 क्रेडिट का एक नवीन शिक्षा पैकेज है, इसे उन व्यावसायिकों और कार्यकर्ताओं को सुग्राही बनाने और शिक्षित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो अपने रोजमर्रा के कार्य के हिस्से के रूप में प्रतिदिन जनता के संपर्क में आते हैं। इसमें सामान्य विद्यार्थियों के अलावा विशिष्ट लक्ष्य समूहों में कानून लागू करने वाले कार्मिक पुलिस, सेना, अर्द्धसैनिक बल, निम्न न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और एनजीओ के कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम सामग्री तैयार करने में मानवाधिकार शिक्षा के लिए यूएन डिकेड आरम्भ करते समय यूएन के मानवाधिकार के उच्चायुक्त के व्यक्त सरोकारों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
डॉ कीर्ति विक्रम सिंह सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू ने कहा कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जिसका उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमिककरण करना है, इसके लिए इग्नू ने अपने अध्ययन केंद्र देश के कोने-कोने में स्थापित किए हैं एवं इन अध्ययन केंद्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को सहायता सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इग्नू के नियम काफी लचीले हैं और होमगार्ड्स विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं जवानों का यदि स्थानांतरण देश में किसी अन्य स्थान पर हो जाता है तो भी उनका अध्ययन केंद्र उस स्थान पर आवंटित कर दिया जाएगा, जिससे उनका अध्ययन सुचारू रूप से चलता रहेगा।
डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने इग्नू के संचालित आपादा प्रबंध में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थी को आपदा तैयारी, प्रशमन और पुर्नवास के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान करना, विद्यार्थियों को खतरे का मूल्यांकन और संवेदनशीलता विश्लेषण करने योग्य बनाना, समुदाय के प्रति जागरूकता पैदा करना और आपदा प्रबंधन में समुदाय संगठन और सहभागिता के लिए संस्थागत क्रियाविधि को मजबूत करना, आपदा तैयारी के लिए संप्रेषण दक्षता विकसित करना, विभिन्न आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी आपदा अनुक्रिया के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]