स्वतंत्र आवाज़
word map

देश में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

सरदार पटेल जयंती पर मनाया जाता है यह सप्ताह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 1 November 2016 01:55:38 AM

vigilance awareness week starting

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का सृजन करने के अपने प्रयासों के एक हिस्से के रूप में हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करता है। इस सप्ताह में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन आता है, जिसे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इसलिए आयोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए अधिक प्रभावी और सतत माध्यम के रूप में जनता में जागरूकता पैदा करने पर अधिक जोर देता है।
सतर्कता आयोग ने इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने तथा भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने में जनता की भागीदारी विषय को चुना है। समाज के जरूरतमंद वर्गों तक आर्थिक विकास को ले जाने के लिए भ्रष्टाचार समाप्त करने की जरूरत है, हालॉकि भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसियां प्रयास कर रही हैं, लेकिन उनके प्रयास सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के बिना पूरे नहीं हो सकते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि किसी भी भ्रष्टाचार निरोधी अभियान में एक जागरुक, सक्रिय और सशक्त जनता की भागीदारी हो। सतर्कता आयोग का यह विश्वास है कि जनता में अधिक जागरूकता पैदा करने और उनकी भ्रष्टाचार निरोधी प्रयासों में भागीदारी होने से समाज से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का संकल्प मजबूत होगा। आयोग ने सभी हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे समाज के सभी वर्गों में जागरूकता पैदा करने के लिए व्यापक रुप से भागीदारी करें।
सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने और एक भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु अपने प्रयासों के तहत केंद्रीय सतर्कता आयोग प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन 31 अक्टूबर जब आता है उसी सप्ताह ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाया जाता है। भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा अन्य सभी संगठनों के लोक सेवकों द्वारा शपथ लेकर आज से सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह की शुरूआत की गई है। सभी संगठनों को यह सलाह दी गई है कि वे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान जनता तक पहुंच के साथ-साथ अपने संगठन में इस विषय पर प्रासंगिक गतिविधियों के बारे में विचार करें।सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाने का मतलब सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराना है, इसीलिए आयोग ने भ्रष्टाचार से अधिक प्रभावी और सही तरीके से लड़ने के लिए जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]