स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 February 2013 08:22:57 AM
देहरादून। सिंचाई एवं पुनर्वास मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई, जिसमें टिहरी बांध जलाशय के रीवर लेवल आरएल 835 मीटर तक जल भराव के परिणाम स्वरूप जलाशय से प्रभावित चिन्हित 104 परिवारों को प्रस्तावित क्षति नीति के तहत तुरंत पुनर्वासित करने के निर्देश दिए गए। पुनर्वास मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि टिहरी जलाशय निर्माण से क्षति के कारण आस-पास के गांवों के प्रभावित परिवारों को पुनर्वास करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिंचाई तथा टिहरी बांध परियोजना एवं पुनर्वास से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।