स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की प्रदर्शनी

केंद्रीय भूगर्भीय प्रोग्रामिंग बोर्ड की 52वीं बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 February 2013 08:50:29 AM

52nd central geological programming board meeting

नई दिल्ली। केंद्रीय खनन मंत्री दिनशा जे पटेल ने गुरूवार को केंद्रीय भूगर्भीय प्रोग्रामिंग बोर्ड की 52वीं बैठक और भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर पटेल ने कहा कि उन्‍हें खुशी है कि भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण को देश में भूस्‍खलन से होने वाले खतरों के अध्‍ययन के लिए राष्‍ट्रीय नोडल एजेंसी बनाया गया है। देश में भूकंप संभावित प्रमुख शहरों में भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के काम से भूकंप से होने वाले नुकसान को समझने और उसे कम करने के उपाय करने में मदद मिलेगी।
उन्‍होंने कहा कि मिशन-4 एक बड़ा उद्देश्‍य है, जिसके तहत भूगर्भ विज्ञान, भूमिगत हानिकारक चीजों का अध्‍ययन, ध्रुवीय अध्‍ययन और ग्रह विज्ञान, प्रायो‍गिक पेट्रोलॉजी, डिप जियोलॉजी, जियोक्रोनोलॉजी और आइसोटोप अध्‍ययन शामिल हैं। इस मिशन के तहत होने वाली गतिविधियां सामाजिक तौर पर बदलाव लाने खासकर इन अध्‍ययनों के जरिए मानव जीवन में सुधार लाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
भूगर्भ शास्‍त्र से जुड़े उन वैज्ञानिकों को उन्‍होंने बधाई दी जिन्होंने खनन विकास के क्षेत्र में भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के साथ मिलकर विभिन्‍न खोजों में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्‍होंने कहा कि इन खोजों से खनन संसाधनों का बेहतर दोहन हो सकेगा, जिससे हमारी अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]