स्वतंत्र आवाज़
word map

बिजनेस लीडरशिप विकसित की जाए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

आईबीएस सेमिनार-ibsa seminar

लखनऊ। आईबीएस लखनऊ में 'वर्तमान आर्थिक परिवेश में मानव संसाधन प्रबंधन' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो आरके मंडन डीन, आईबीएस लखनऊ ने किया और वर्तमान में जटिल आर्थिक परिस्थितियों के परिणामों से निपटने के लिये विषय के महत्व पर जोर डाला।

कार्यक्रम में स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक एमपी बाजपेयी, पंकज मिश्रा कलस्टर हैड, एचडीएफसी योगेश्वर राय, स्पेन्सर प्रबंधक एचआर (उत्तर प्रदेश) आलोक सिन्हा एमडीएफ तथा आर्थिक जगत से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने अर्थ और प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किये।

वक्ताओं ने आज के आर्थिक परिवेश में बिजनेस लीडरशिप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्वालिटी लीडरशिप से प्रगति के रास्ते खुलते हैं और दूसरों को भी आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। आर्थिक संकट के समय देश तथा व्यवसायिक जगत को अच्छे बिजनेस लीडर्स को विकसित करने और उन्हें कारगर भूमिका निभाने के लिये अवसर देने के महत्व पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहाकि ऐसे प्रयासों से मंदी तथा छंटनी जैसी समस्याओं से निपटा जा सकता है, साथ ही आर्थिक विकास की गति को थमने से भी रोका जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन आईबीएस के डा बीएम सिंह और डा मनीषा दुबे ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]