स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। हरिद्वार में दो जनवरी को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दो प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने निर्देश जारी किये हैं कि किसी भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए अब जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निग आफिसर की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कुमायूं और गढ़वाल मंडल के आयुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को लिखे पत्र में कहा है कि किसी भी जनसभा या बहुत बड़े जनसमूह में कोई पब्लिक डिवेट कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तो आयोजकों को इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग आफिसर की विधिवत अनुमति लेनी होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे, कि जनसभा या पब्लिक डिवेट कार्यक्रम के शांतिपूर्वक संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था होगी, लापरवाही या अपने दायित्व में शिथिलता बरतने पर निर्वाचन आयोग संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेगा।