स्वतंत्र आवाज़
word map

वस्तुओं के थोक मूल्‍य सूचकांक की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। चौदह जनवरी 2012 को समाप्‍त सप्‍ताह के लिए प्राथमिक वस्‍तुओं, ईंधन और विद्युत का थोक मूल्‍य सूचकांक आधार वर्ष 2004-05 =100 के साथ इस प्रकार रहा- प्राथमिक वस्‍तुओं के इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले सप्ताह के 199।1 (अनंतिम) पर अपरिवर्तित रहा। मुद्रास्‍फीति की वार्षि‍क दर की गणना अंक दर अंक आधार पर की जाती है। यह 14/01/2012 (15/01/2012) को समाप्‍त सप्‍ताह के लिए 1।89 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि 07/01/2012 को समाप्‍त पिछले सप्‍ताह के लिए यह 2।47 प्रतिशत (अनंतिम) थी। जि‍न समूहों और वस्‍तुओं के सूचकांक में सप्‍ताह के दौरान भिन्‍नता दि‍खाई दी वे इस प्रकार हैं-
खाद्य वस्‍तु समूह का सूचकांक पिछले सप्‍ताह के 190।9 (अनंति‍म) से 0।3 प्रतिशत बढ़कर 191।4 (अनंति‍म) हो गया। यह बढ़ोत्तरी बाजरा (4 प्रतिशत), समुद्री मछली और ज्‍वार (प्रत्‍येक 3 प्रतिशत), रागी और जौ (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) और गेहूं, मक्‍का, दूध (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई। हालांकि फल और सब्जियों, अंडों, चना, मूंग और मसालों (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट देखी गई।
गैर-खाद्य वस्‍तु समूह का सूचकांक पिछले सप्‍ताह के 182।6 (अनंति‍म) से 1।5 प्रतिशत घटकर 179।9 (अनंति‍म) हो गया। यह गिरावट फूल (18 प्रतिशत), कच्‍ची कपास, (7 प्रतिशत), सूरजमुखी (3 प्रतिशत) और कच्‍ची रबड़, आरंडी के बीज, खोपरा (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट के कारण हुई, हालांकि ग्‍वार के बीज (17 प्रतिशत), मूंगफली के बीज (3 प्रतिशत), और कच्‍ची पटसन, कॉअर फाइबर, अलसी, सोयाबीन,रैप, सरसों के बीज और मेस्‍ता (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि हुई।
खनिज समूह के सूचकांक में पिछले सप्‍ताह के 322।8 (अनंतिम) में 0।7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 325।1 (अनंतिम) हो गया। इस वृद्धि का कारण जिक कंसंट्रेट (6 प्रतिशत), तांबा अयस्‍क (4 प्रतिशत), मैग्‍नोसाइट (2 प्रतिशत) और लौह अयस्‍क (1 प्रतिशत) की कीमतों में बढ़ोत्तरी है, हालांकि डोलोमाइट (5 प्रतिशत), बैरिटस (1 प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट हुई। ईंधन , और विद्युत के इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले सप्ताह के 172।7 (अनंतिम) पर अपरिवर्तित रहा। मुद्रास्‍फीति की वार्षि‍क दर की गणना अंक दर अंक आधार पर की जाती है। मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर 14/01/2012 (15/01/2012) को समाप्‍त सप्‍ताह के लिए 14।45 प्रतिशत (अनंतिम) के स्‍तर पर रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]