स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार भारत में सवा लाख यात्रियों को मिलेगी हज सब्सिडी। इस साल एक लाख 25 हजार हज यात्रियों को हज सब्सिडी के लाभ मिल सकेंगे। सब्सिडी में 20 हजार रूपये विमान किराया शामिल है, जो हर यात्री को देने होंगे। विमान यात्रा के बाकी प्रबंध सरकार अपने खर्चे पर करेगी। विमान यात्रा देश के 21 स्थानों से शुरू होगी। इस साल तकनीकी कारणों से पटना की जगह हज विमान यात्रा गया से शुरू होगी। इन विमान यात्राओं की शुरूआत 17 सितंबर 2012 से हो रही है।