स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रचनाकारों की संस्था, प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान ने देश के उभरते हुए कवियों, लेखकों, निबंधकारों, कथाकारों, लघुकथाकारों, ब्लॉगरों को देश के विशिष्ट और वरिष्ठ रचनाकारों से साहित्य के मूलभूत सिद्धातों, विधागत विशेषताओं, परंपरा, विकास और समकालीन प्रवृत्तियों से परिचित कराने, उनमें संवेदना और अभिव्यक्ति कौशल को और ज्यादा विकसित करने, प्रजातांत्रिक और शाश्वत जीवन मूल्यों के प्रति उन्मुखीकरण और स्थापित लेखक और उनकी रचनाधर्मिता से तादात्मय स्थापित कराने के लिए 13, 14, 15 नवंबर को तीन दिवसीय सृजनात्मक लेखन कार्यशाला का बिलासपुर में आयोजन किया है। अखिल भारतीय स्तर की इस कार्यशाला में देश के 75 नवोदित, युवा रचनाकारों को सम्मिलित किया जाएगा।
संस्थान के कार्यकारी निदेशक जय प्रकाश मानस ने बताया कि इसके लिए प्रतिभागियों को 20 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा जोकि निःशुल्क है। प्रतिभागियों का अंतिम चयन पंजीकरण में प्राप्त आवेदन पत्र के क्रम से होगा। कार्यशाला में सम्मिलित किये जाने वाले पंजीकृत रचनाकारों का नाम ई-मेल से सूचित किया जाएगा। प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जन्म तिथि का निर्धारण हायर सेंकेंडरी के सर्टिफिकेट के अनुसार होगा। प्रतिभागियों में 5 स्थान हिन्दी के स्तरीय ब्लॉगर के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। प्रतिभागियों के लिए प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान की कार्यशाला में एक स्वयंसेवी रचनाकार की भांति, समय-सारिणी के अनुसार अनुशासनबद्ध होकर भाग लेना होगा। प्रतिभागी रचनाकारों को प्रतिदिन दिये गये विषय पर लेखन-अभ्यास करना होगा जिसमें वरिष्ठ रचनाकार उनका मार्गदर्शन करेंगे।
जय प्रकाश मानस ने और ज्यादा विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के सभी निर्धारित नियमों का आवश्यक रूप से पालन करते हुए प्रतिभागियों को सैद्धांतिक विषयों के प्रत्येक सत्र में भाग लेना अनिवार्य होगा। कार्यशाला में उन्हें संदर्भ सामग्री दी जायेगी और वे अपनी वांछित विधा विशेष के सत्र में अपनी इच्छानुसार भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों के आवास, भोजन, स्वल्पाहार, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह की व्यवस्था संस्थान करेगा। प्रतिभागियों को अपना यात्रा-व्यय स्वयं वहन करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को 12 नवंबर को शाम 5 बजे के पूर्व कार्यशाला स्थल बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में अनिवार्यतः उपस्थित होना होगा। वहीं पर उन्हें कार्यशाला स्थल, होटल, संपर्क सूत्र आदि की सम्यक जानकारी दी जायेगी। कार्यशाला की विभिन्न तिथियों में प्रस्तावित और संभावित विषयों एवं विशेषज्ञ लेखकों का निर्धारण किया जा चुका है। और ज्यादा जानकारी के लिए ईमेल- pandulipipatrika@gamil.com, 094241-82664, 094255-70751, 09893048220 संपर्क कर सकते हैं।