स्वतंत्र आवाज़
word map

गुजरात फॉयल्स ने अपने डीलर्स पर सोना बरसाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

विमल कुमार सोमानी

लखनऊ। गुजरात फॉयल्स लिमिटेड ने बाज़ार में अपनी पैठ और मजबूत बनाने और इसका श्रेय अपने डीलरों को देने के उद्देश्य से बुधवार को दयाल पैराडाइज्ड गोमती नगर में डीलर्स मीट का आयोजन किया जिसमें गुजरात फॉयल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिशासी विमल कुमार सोमानी, डायरेक्टर गोविंद शाह और जनरल मैनेजर अमलजी सहाय ने मौजूद रहकर कंपनी के डीलरों का उपहार और शाबाशी देकर उत्साह बढ़ाया। विमल कुमार सोमानी ने कंपनी के चेयरमैन अभय लोढ़ा का संदेश प्रसारित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कंपनी और भी एल्यूमीनियम प्रोडेक्ट ला रही है।
विमल कुमार सोमानी ने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है और कंपनी ने अपने उत्पाद की गुणवत्ता को अपने लाभ से ऊपर रखा है जिस कारण आज इस प्रोडेक्ट ने औरों के मुकाबले 70 प्रतिशत मार्केट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के डीलरों को बधाई दी कि उन्होंने एक अच्छे प्रोडेक्ट को बाजार में सम्मानजनक स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने डीलरों का हर प्रकार से उत्साह वर्धन करने के लिए कृत संकल्प है क्योंकि उनके बगैर कोई भी प्रोडेक्ट आगे नहीं बढ़ सकता।
इस मौके पर डायरेक्टर गोविंद शाह ने कहा कि यह आयोजन गुजरात फॉयल्स परिवार को एक जगह एकत्र करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए किया गया है। यूपी में कंपनी की सेल को दूसरी कंपनियों की तुलना में 70 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए जिन डीलरों ने सक्रिय भूमिका निभाई उनको यहां सोने और महंगे उपहारों से सम्मानित किया गया। इस मीट में शामिल होने के लिए यूपी और उत्तरांचल के कोने-कोने से डीलर आए थे। बंपर पुरस्कार जीतने वाले डीलर को 15 ग्राम सोना दिया गया। यह पुरस्कार आगरा के सचिन जैन और वाराणसी के प्रखर को दिया गया। इसके अलावा डीलरों को फ्रिज, एसी, डिजिटल कैमरा, माइक्रोवेव, जूसर-ग्राइंडर जैसे उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। डीलर मीट कार्यक्रम लगभग पूरे दिन चला इस कार्यक्रम का संचालन एक कुशल एंकर की तरह कंपनी के सहायक जनरल मैनेजर अनिरूद्ध कुमार ने किया।
पूरे देश में गुजरात फॉयल्स लिमिटेड का कारोबार है और इस समय उसका लगभग साठ हज़ार छाटे बड़े डीलरों का एक मजबूत नेटवर्क है। गुजरात फॉयल्स लिमिटेड एक निर्माता कंपनी है जो एल्यूमीनियम शीट और पन्नी बनाती है। यह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 1992 में सूचीबद्ध हुई और सन् 2008 में इस कंपनी को नए प्रमोटरों ने अधिग्रहीत किया। टॉपवर्थ ग्रुप के अध्यक्ष और प्रवर्तक अभय लोढ़ा ने कंपनी को विस्तार देते हुए करीब पांच सौ मिलियन डॉलर के कारोबार तक पहुंचाया है। यह कंपनी एल्यूमीनियम एंव स्पंज आयरन और खनन एवं विद्युत का व्यापार करती है। एल्यूमीनियम और धातु के विशेषज्ञ विमल कुमार सोमानी एक पेशेवर उद्यमी होने के साथ-साथ इस कंपनी में सीईओ और प्रबंध निदेशक के पद पर हैं।
विमल कुमार सोमानी ने बताया कि कंपनी ने उपभोक्ताओं की घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पॉप अप फॉयल, आकर्षक रंग में एल्यूमीनियम रोल की फॉयल्स जो अधिक सजावट के लिए, गुलदस्ते, उपहार लपेटने के काम आती है, बाजार में उतारी है। प्रो हुक्के फॉयल भारत में पहली बार शुरू किया गया है। प्रो हेयर फॉयल है जो एक ही समय में बालों को तरह-तरह के कॅलर स्टैकिंग के लिए तैयार किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]