स्वतंत्र आवाज़
word map

डोईवाला में मेडिसिन कांफ्रेंस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। डिपार्टमेंट ऑफ कम्यूनिटी मेडिसिन हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्वामी रामनगर डोईवाला के तत्वावधान में 13वीं एनुअल कान्फ्रेंस ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेन्शन एण्ड सोशल मेडिसिन यूपी एण्ड उत्तराखण्ड का आयोजन 30-31 अक्टूबर को डोईवाला में किया जाएगा। डोईवाला स्थित उत्तराखंड राज्य के पहले निजी स्नात्कोत्तर डिग्री कालेज एचआईएचटी यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कान्फ्रेंस का विषय स्ट्रेथिंग पब्लिक हेल्थ, ट्रांस्लेटिंग आईडियास इन टू एक्शन होगा। कान्फ्रेंस में मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड और यूपी से कुल 129 लोग भाग लेंगे।
आईसीएमआर, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, फैमिली हेल्थ इन्टरनेशनल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडिया चेंजिंग लाईव फ्रॉम अमेरिकन पीपुल और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली इस कान्फ्रेंस का संचालन करेगी। कान्फ्रेंस में स्वामी वेद भारती, चांसलर एचआईएचटी यूनिवसिर्टी, विजय धस्माना, वाईस चांसलर एचआईएचटी और एचआईएचटी के डीन डॉ वीरेंद्र चौहान मुख्य रूप से शामिल होंगे। डॉ एसडी कांडपाल, डॉ केएस नेगी, डॉ जयंती सेमवाल, डॉ देवब्रत रॉय, डॉ एके श्रीवास्तव आदि भी कान्फ्रेंस के दौरान मौजूद रहेंगे। कमेटी मेम्बर में डॉ राकेश कक्कर, डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉ वर्तिका सक्सेना, डॉ मीनाक्षी सिंह और डॉ रूचि जुयाल भी कान्फ्रेंस में भाग लेंगे।
कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि नई दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड फैमिली वैलफेयर के डायरेक्टर डॉ देवकी नन्दन होंगे। मेरठ, कानपुर, लखनऊ, अम्बाला, झांसी, हापुर, गाजियाबाद, नई दिल्ली, वाराणसी, अलीगढ़, देहरादून, हल्द्वानी, सैफाई, आगरा, भोपाल आदि स्थानों से पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डोईवाला के स्वामी रामनगर स्थित एचआईएचटी में होने वाले कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]