स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री लालजी वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को प्रथम पेंशन भुगतान में तेजी लाने एवं पेंशन अदालतें लगाने के निर्देंश दिये हैं। कोषागारों, उपकोषागारों के विस्तारीकरण एवं अपग्रेडेशन का जो कार्य चल रहा है इसको 30 नवम्बर तक पूरा करने को कहा। आंतरिक लेखा परीक्षा, पंचायत एवं सहकारिता लेखा परीक्षा संबंधी कार्यों में मानक के अनुसार तेजी लाने और प्राप्त आडिट आदेशों का समयबद्धता के साथ पालन एवं वादों के निस्तारण में अपेक्षित सहयोग के भी उन्होंने निर्देंश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त अनूप मिश्र, प्रशांत त्रिवेदी, राजन शुक्ल एवं बीएम जोशी के अलावा अनेक अधिकारी मौजूद थे।