स्वतंत्र आवाज़
word map

समुदाय विकास में एनसीसी कैडेटों की भूमिका

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रक्षा राज्‍य मंत्री पल्लम राजू ने एनसीसी की सामाजिक सेवा और समुदाय विकास योजनाओं की सराहना की है। एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी की विभिन्‍न विकासकारी और सामाजिक सेवा गतिविधियों जैसे रक्‍तदान, पेड़ लगाना, करियर से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और आपदा राहत कार्यों ने एनसीसी को देशभर में जागरूकता फैलाने का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट ने ग्‍लोबल वार्मिंग,ऊर्जा संरक्षण, भ्रूण हत्‍या जैसे मुददों पर जो कार्य किया है वो सराहनीय है। एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनवरी में आयोजित होता है। इस साल देशभर से 700 लड़कियों समेत कुल 1950 कैडेट इसमें भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्‍त विदेश से 100 कैडेट गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए शिविर में आए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]