स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 April 2013 09:35:38 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मंगलवार को कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से भेंट कर हरिद्वार में गन्ना अनुसंधान केंद्र की शीघ्र स्थापना का आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने अनुसंधान केंद्र के लिए भूमि का चयन कर लिया है, साथ ही मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में पुष्प उत्पादन के लिए दो पौधशालाओं सहित उत्तराखंड में राष्ट्रीय पुष्प निदेशालय/पुष्प अनुसंधान केंद्र की स्थापना पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री की मांग पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के लिए कुल 16 पुष्प एवं फलोत्पादन नर्सरियां स्वीकृत कर दी। उन्होंने हरिद्वार के लिए दो पुष्प एवं एक फलोत्पादन नर्सरी स्वीकृत की। उन्होंने अन्य मांगो पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री का हिमालयी राज्यों के लिए अलग से विशेष कृषि नीति बनाने का भी सुझाव दिया।