स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 January 2013 08:39:46 AM
कैथल। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के वर्ष 2013-14 के लिए द्वितीय चरण ब्लाक स्तरीय स्पैट टैस्ट 28 जनवरी से 6 फरवरी तक जिले के सभी ब्लाकों में राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी हरिकेश कुंडु ने बताया कि जिले में स्कूल स्तर पर लगभग 47543 स्पैट खिलाड़ियों ने स्पैट टैस्ट में भाग लिया, जिनमें से लगभग 8024 खिलाड़ी स्कूल स्तर पर पास हुए हैं।
ब्लाक स्तरीय द्वितीय चरण स्पैट टैस्ट शडयूल के अनुसार 28 व 29 जनवरी को ब्लाक राजौंद के स्पैट टैस्ट गांव भाणा के राजीव गांधी खेल परिसर स्टेडियम में, 30 व 31 जनवरी को ब्लाक कलायत के गांव बात्ता के राजीव गांधी खेल परिसर स्टेडियम में, 1 फरवरी को ब्लाक गुहला-चीका के भागल राजीव गांधी खेल परिसर स्टेडियम में, 2 व 3 फरवरी को ब्लाक पूंडरी के फतेहपुर स्थित राजीव गांधी खेल परिसर स्टेडियम में, 4 फरवरी को ब्लाक कैथल के खानपुर स्थित पट्टी अफगान खेल स्टेडियम में, 5 फरवरी को ब्लाक सीवन के स्पैट टैस्ट पट्टी अफगान खेल स्टेडियम में तथा 6 फरवरी को बचे हुए सभी ब्लाकों के खिलाड़ियों के स्पैट टैस्ट खानपुर स्थित पट्टी अफगान खेल स्टेडियम में ही आयोजित होंगे। इस स्पैट टैस्ट में 8 से 14 वर्ष तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के स्कूल स्तरीय प्रथम चरण में पास हुए खिलाड़ी ही ब्लाक स्तर स्पैट टैस्ट में भाग ले सकेंगे। यह सभी संबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे।