स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 01 February 2013 09:26:37 AM
कैथल। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन के सभी डिपुओं पर प्रत्एक माह की एक तारीख से माह के अंत तक राशन उपलब्ध रहेगा। राज्य सरकार के केंद्रीय अथवा राज्य बीपीएल राशन कार्डों पर 35 किलोग्राम गेंहू पांच रुपए 20 पैसे प्रति किलोग्राम, एएवाई राशन कार्डों पर 35 किलोग्राम गेहूं दो रुपए 13 पैसे की दर से उपलब्ध होगा। केंद्रीय अथवा राज्य बीपीएल पर एएवाई राशन कार्डों पर दो किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड 13 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगी।
इसी प्रकार केंद्रीय अथवा राज्य बीपीएल या एएवाई राशन कार्डों पर पांच लीटर व एपीएल राशन कार्डों, गैस राशन कार्ड धारक को छोड़कर एक लीटर मिट्टी का तेल 13 रुपए 88 पैसे से 13 रुपए 98 पैसे की दर से वितरित करवाया जा रहा है। फरवरी माह के लिए यह राशन एक फरवरी से माह के अंत तक सभी राशन डिपुओं पर उपलब्ध होगा। उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे अपने डिपू धारक से निर्धारित मात्रा व दर पर अपना राशन अवश्य प्राप्त करें।