स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 23 January 2025 06:24:13 PM
नई दिल्ली। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर आदरपूर्वक पुष्पांजलि अर्पितकर उनको नमन किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर विद्यार्थियों से विशेष बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहाकि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्श और भारत की आजादी केप्रति अटूट समर्पण हमें आजभी प्रेरित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पूछाकि 2047 तक देश का लक्ष्य क्या है? इसपर एक विद्यार्थी ने आत्मविश्वास से कहाकि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। प्रधानमंत्री ने जब यह पूछाकि 2047 तकही क्यों? तब एक अन्य विद्यार्थी ने उत्तर दियाकि जब भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मना रहा होगा, तब हमारी मौजूदा पीढ़ी राष्ट्र की सेवा केलिए तैयार हो जाएगी। नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों से आजके दिन के महत्व के बारेमें पूछा तो विद्यार्थियों ने बतायाकि आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है और उनका जन्म ओडिशा के कटक में हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाने केलिए कटक में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नेताजी के जीवन की विरासत पर एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गई है और कलाकारों ने नेताजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं को कैनवास पर उकेरा है। नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त कियाकि नेताजी की जीवन यात्रा की ये सभी विरासतें मेरे युवा भारत को एक नई ऊर्जा देंगी। इसके बाद उन्होंने एक छात्रा से पूछाकि नेताजी का कौन सा नारा आपको सबसे अधिक प्रेरित करता है तो उसने जवाब दिया ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ उसने आगे कहाकि नेताजी बोस ने हर चीज से ऊपर अपने देश को सर्वोपरि रखकर सच्चे नेतृत्व का प्रदर्शन किया और यह समर्पण हमें बहुत प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री ने पूछाकि आप इससे प्रेरित होकर क्या कार्य करते हैं, तब छात्रा ने उत्तर दियाकि वह देश में कार्बन उत्सर्जन कम करने केलिए प्रेरित है, जो सतत विकास लक्ष्यों का एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने छात्रा से पूछाकि कार्बन उत्सर्जन कम करने केलिए भारत में क्या पहल की गई है तो उसने जवाब दियाकि विद्युतचालित वाहन और बसें शुरू की गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतायाकि केंद्र सरकार की 1200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में चल रही हैं और आगे और भी शामिल की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन से निपटने केलिए पीएम सूर्यघर योजना के बारेमें बताया। उन्होंने कहाकि इस योजना में घर की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करेंगे, इससे बिजली बिलों के भुगतान की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहाकि उत्पादित बिजली का उपयोग विद्यतचालित वाहनों को चार्ज करने केलिए किया जा सकता है, जिससे जीवाश्म ईंधन पर खर्च कम होगा और प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा। नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को बतायाकि निजी उपयोग केबाद घर पर उत्पादित अतिरिक्त बिजली सरकार को बेची जा सकती है, जो इसे खरीदेगी और धन देगी। उन्होंने कहाकि इसका अर्थ हैकि आप घरपर बिजली पैदा कर सकते हैं और इसे लाभ केलिए बेच भी सकते हैं।