स्वतंत्र आवाज़
word map

इलाहाबाद संग्रहालय में भागवत चित्र प्रदर्शनी

वासुदेव कृष्ण की लीलाओं अवतारों और 12 भागवतों के प्रसंग

महाकुंभ दिव्य और भव्य बन रहा-केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 23 January 2025 12:17:46 PM

bhagwat photo exhibition at allahabad museum

प्रयागराज। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इलाहाबाद संग्रहालय में संग्रहालय के लघु चित्रों पर आधारित 'भागवत' प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जो 75 लघु चित्रों की श्रृंखला है और जो वासुदेव कृष्ण की लीलाओं अवतारों एवं 12 भागवतों के प्रसंग पर केंद्रित है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहाकि सभी महाकुंभ के पवित्र और दिव्य अवसर को और ज्यादा भव्य एवं अनुपम बनाने के प्रयास कर रहे हैं, प्रयागराज के इस ऐतिहासिक संग्रहालय में संकलित 'भागवत' प्रदर्शनी इस अनूठे अवसर को सुशोभित करने का सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहाकि सबके साथ और सभीके प्रयास से अनुपम महाकुंभ दिव्य और भव्य बन रहा है। संस्कृति मंत्री ने इलाहाबाद संग्रहालय परिसर में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने केबाद भागवत प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने संग्रहालय परिवार को सुंदर संयोजन केलिए बधाई देते हुए कहाकि यह लघु चित्र लोक परलोक, समाज, कला और संस्कृति का एकसाथ प्रतिनिधित्व करते हैं, यह प्रदर्शनी संग्रहालय के समृद्ध संग्रह केसाथ कुंभ परंपरा और भगवान श्रीराम श्रीकृष्ण के चरित्र को एकात्म करती है। पर्यटन मंत्री ने कहाकि प्रदर्शनी के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक मान्यता और श्रीराम से जुड़े प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहाकि प्रदर्शनी में अपने देशके अंदर मौजूद कला की गहराई को समझने का मौका है। उन्होंने कहाकि कुंभ भारत के विराटरूप का दर्शन कराता है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहाकि कुंभ में सभी धार्मिक मान्यता, पूजा, आस्था और सांस्कृतिक विचारों के लोग एक जगह आते हैं, जो लोग आजादी पूर्व विभिन्न शासनकाल में देशके अलग-अलग भागों में बंटे होने की बात करते हैं, उनके लिए कुंभ भारत के एक होने का शाश्वत प्रमाण है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहाकि महाकुंभ के दौरान कलाग्रम में शाश्वत महाकुंभ के नाम से प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया हैकि किस तरह से कुंभ ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। उन्होंने प्रदर्शनी के कैटलॉग का भी लोकार्पण किया। उन्होंने आजाद वीथिका, प्रस्तर मूर्ति कला वीथिका एवं मृण्मूर्ति वीथिका का अवलोकन किया। उन्होंने संग्रहालय के प्रकाशनों, त्रैमासिक पत्रिका 'विविधा' और संग्रहालय में प्रवेश हेतु विशेष महाकुंभ डाक टिकट का विमोचन किया। निदेशक संग्रहालय राजेश प्रसाद ने इलाहाबाद संग्रहालय के समृद्ध इतिहास और संग्रहों की महत्ता की जानकारी दी। इस अवसर पर संग्रहालय के अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]