स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में राष्ट्रपति का शासन शुरू

राज्यपाल ने सलाहकारों का कार्य विभाजन किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 March 2016 01:09:01 AM

governor dr krishan kant paul

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में सुचारू प्रशासनिक कार्य और कानून व्यवस्था संचालन के लिए राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने अपने दोनों सलाहकारों के बीच कार्य विभाजन कर दिया है। इससे पहले राज्यपाल के सलाहकार रिटायर आईएएस रविंद्र सिंह तथा रिटायर आईपीएस प्रकाश मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया। दोनों सलाहकारों को 49-49 विभाग आवंटित किए गए हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सचिवालय स्थित कार्यालय में दोनों सलाहकारों के साथ राज्यपाल ने बैठक की और उन्हें राज्य में प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्यपाल ने उत्तराखंड में होने वाली प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही राज्य के विकास के लिए जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष ध्यान देने को कहा। राज्यपाल से सचिवालय में कई आगंतुकों ने भेंट भी की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]