स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 17 May 2016 02:08:19 AM
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आईएनए में दिल्ली हाट में ‘पूर्वश्री स्टॉल’ का उद्घाटन किया। उत्तर-पूर्वी हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रोत्साहन तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए पूर्वश्री स्टॉल का गठन किया है।
डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पहली बार विशेष रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र के संबंध में एक स्थायी स्टॉल लगाया जा रहा है, पहले यह अस्थायी तौर पर मौजूद था, इस स्टॉल से न केवल उत्तर पूर्वी संस्कृति का परिचय मिलेगा, बल्कि इससे आय का सृजन भी होगा। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौजूदा सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्टॉल से उस क्षेत्र की प्रतिभा को सामने लाने में मदद मिलेगी और स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र संबंधी कई लंबित परियोजनाओं को फास्ट ट्रेक पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में सम्पर्कता स्थापित करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है।