स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 December 2017 03:37:46 AM
डिब्रुगढ़। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष भामरे ने पूर्वी अरूणाचल प्रदेश में दो महत्वपूर्ण पुल राष्ट्र को समर्पित किए। उन्होंने सबसे पहले रोईंग-कोरोनू-पया मार्ग पर 140 मीटर लंबे इंजुपानी पुल का उद्घाटन किया, जो ट्रांस अरूणाचल राजमार्ग का हिस्सा है, इससे राज्य के दो महत्वपूर्ण जिलों रोईंग और तेजू के बीच सुचारू पहुंच संभव हो सकेगी। उन्होंने रोईंग में इज नदी पर तीन सौ मीटर लंबे दिओपानी इज पुल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर इस क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन की उद्ययक परियोजना की सराहना की और कहा कि इन पुलों के पूरा होने पर चीन सीमा से लगी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण डिबांग घाटी से वर्षभर संपर्क बना रहेगा।
रक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष भामरे के डिब्रुगढ़ के मोहनबारी वायुसेना स्टेशन पहुंचने पर दाओ डिविजन के जीओसी मेजर जनरल गजेंद्र सिंह और वायुसेना स्टेशन मोहनबारी के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन वी अहलूवालिया ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एसके श्रीवास्तव ने रक्षा राज्यमंत्री को पुल निर्माण के दौरान संगठन के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उद्ययक के मुख्य अभियंता बिग्रेडियर रक्षवीर ने पुल का उद्घाटन करने के लिए रक्षा राज्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।