दीप्ति कुमार
लंदन। 'मुझे इस बात का गर्व है कि अनुराधा ऋषिने अपनी पेंटिंग्ज़ की प्रदर्शनी को नाम दिया है प्रकृति में शांति और इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित किया है। आभार मैं नेहरू सेंटर और मोनिकाजी का भी मानती हूं कि उन्होंने मुझे यहां शामिल होने के लिये बुलाया। अनुराधा के लिये प्रकृति एक सुकूनदेह ताक़त है। वह अपनी चित्रकारी में नीले और हरे रंग का इस्तेमाल करती हैं जो कि ठण्डे रंग हैं। साथ ही वे पीले रंग से जो ओवरटोन भरकर उसमें एक तेज पैदा करती हैं वह क़ाबिले तारीफ़ है। अनुराधा मृत्यु में भी जीवन खोज लेती हैं। उनके ठूंठ वृक्ष भी मृत्यु की तरह डराते नहीं बल्कि नृत्य करते दिखाई देते हैं। अनुराधा के व्यक्तित्व की जीवंतता उनकी सभी पेंटिंग्ज़ में बख़ूबी दिखाई देती है।'
यह कहना था कॉलिंडेल क्षेत्र की लेबर पार्टी काउंसलर ज़कीया ज़ुबैरी का। वह लंदन के नेहरू सेंटर में आयोजित एक शाम की प्रमुख अतिथि थीं। इस प्रदर्शनी को शीर्षक दिया गया है ?नेचर इन पीस-ए ट्रिब्यूट टु महात्मा ? जो कि 2 अक्टूबर तक जारी रही।
नेहरू केन्द्र की निदेशक मोनिका मोहता ने चित्रकार अनुराधा ऋषि, काउंसलर ज़कीया ज़ुबैरी, तेजेन्द्र शर्मा महासचिव कथा यूके, एवं केबीएल सक्सेना को पारंपरिक दीप प्रज्वल्लन के लिये आमंत्रित किया गया। उन्होंने अनुराधा का परिचय देते हुए कहा, इस प्रदर्शनी में चित्रकार ने अपनी हाल ही में बनाई 25 पेंटिंग्ज़ प्रदर्शित की हैं जो कि सभी एक्रिलिक में बनाई गई हैं और जिन सभी के केन्द्र में प्रकृति है। यह पेंटिंग्ज़ जम्मु एवं कश्मीर के ख़ूबसूरत एवं सुखद माहौल का चित्रण करती हैं। अनुराधा ने यह प्रदर्शनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित की है।
तेजेन्द्र शर्मा ने प्रदर्शनी पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'अनुराधा ऋषि की पेंटिंग्ज़ में प्रकृति मां की गोद की सी गर्माहट का अहसास देती है। यह प्रकृति शांत और सुखदाई है। यहां प्रकृति का रौद्र तांडव देखने को नहीं मिलता। मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है। मनुष्य निर्मित प्रत्येक वस्तु प्रकृति को नुकसान पहुंचाती है। प्रकृति सृजन करती है और मनुष्य विनाश। महात्मा गांधी को भी मनुष्य निर्मित हथियार से ही मार गिराया था। अनुराधा ने अपनी पेंटिंग्ज़ में प्रकृति की भव्यता न दिखा कर उनमें एक अपनेपन की उष्मा भर दी है।'
अपने संक्षिप्त धन्यवाद ज्ञापन में अनुराधा ऋषि ने अपने पति ऋषि, आईसीसीआर, नेहरू केन्द्र, मोनिका मोहता, ज़कीया ज़ुबैरी, और तमाम उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कि इस प्रदर्शनी के आयोजन में उनकी सहायता की। अनुराधा ऋषि पंडित संसार चंद बाड़ू की पुत्री हैं जो कि जम्मु के डोगरा कला संग्रहालय के संस्थापक थे। वे पहाड़ी चित्रकला के महान चित्रकार थे। संयोगवश उनका जन्मदिन भी महात्मा गांधी ही की तरह 2 अक्टूबर को होता है।
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अतिरिक्त काउंसलर लाशारी, जेएस मल्होत्रा एनआरआई वर्ल्ड मीडिया नेटवर्क), आरएस मोखा (उपाध्यक्ष- एसईसीए), मधुप मोहता, दिव्या माथुर, एचएस राव (पीटीआई), अयूब ऑलिया (अल्ला रख्खा फ़ाउण्डेशन) एवं शाज़िया शामिल थे।